कांग्रेस की समिति की बैठक: मंहगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की बनी रणनीति

By भाषा | Published: September 14, 2021 10:47 PM2021-09-14T22:47:31+5:302021-09-14T22:47:31+5:30

Congress Committee meeting: Strategy made to surround the government on inflation and unemployment | कांग्रेस की समिति की बैठक: मंहगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की बनी रणनीति

कांग्रेस की समिति की बैठक: मंहगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की बनी रणनीति

नयी दिल्ली, 14 सितंबर राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलन के लिए बनी कांग्रेस की नौ सदस्यीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई और इन विषयों तथा अन्य मुद्दों को लेकर आगे नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहने का भी फैसला किया गया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली इस समिति की पहली बैठक में रिपुन बोरा और उदित राज ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग भी उठाई।

सूत्रों ने बताया, ‘‘इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। फिलहाल यह फैसला हुआ कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। इन दोनों मुद्दों पर आंदोलन से जुड़े कार्यक्रमों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला करेंगी।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिए सामाजिक संगठनों को भी साथ लिया जाएगा।

उधर, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा, ‘‘बैठक में मैंने कहा कि आंदोलन का आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए हमारे पास नेता भी होना चाहिए, इसलिए राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाया जाए ताकि वह इन आंदोलनों का नेतृत्व करें और मोदी सरकार को पुरजोर ढंग से घेरा जाए।’’

उनके मुताबिक, पूर्व सांसद उदित राज ने भी यह मांग की।

इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं जो इस समिति की सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress Committee meeting: Strategy made to surround the government on inflation and unemployment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे