कांग्रेस चिंतन शिविर में ट्रेन से उदयपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, शिविर में एक परिवार-एक टिकट पर होगी बात

By योगेश सोमकुंवर | Published: May 11, 2022 04:24 PM2022-05-11T16:24:12+5:302022-05-11T16:30:49+5:30

कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक उदयपुर में आयोजित हो रहा है, जिसमे पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. इस चिंतन शिविर में राहुल गांधी ट्रेन से उदयपुर पहुंचेंगे. राहुल गांधी मेवाड़ एक्सप्रेस से पार्टी के 74 अन्य नेताओं के साथ 13 मई की सुबह 7 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.

Congress Chintan Shivir: Rahul Gandhi to reach Udaipur by train | कांग्रेस चिंतन शिविर में ट्रेन से उदयपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, शिविर में एक परिवार-एक टिकट पर होगी बात

कांग्रेस चिंतन शिविर में ट्रेन से उदयपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, शिविर में एक परिवार-एक टिकट पर होगी बात

Highlightsट्रेन से उदयपुर पहुंचेंगे राहुल गांधीकांग्रेस चिंतन शिविर में एक परिवार-एक टिकट पर होगी बातकांग्रेस ने चिंतन शिविर की तैयारी पूरी 

कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक उदयपुर में आयोजित हो रहा है, जिसमे पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. इस चिंतन शिविर में राहुल गांधी ट्रेन से उदयपुर पहुंचेंगे. राहुल गांधी मेवाड़ एक्सप्रेस से पार्टी के 74 अन्य नेताओं के साथ 13 मई की सुबह 7 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. राहुल गांधी 12 मई की शाम 7 बजे पार्टी नेताओं के साथ शाम 7 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से उदयपुर के लिए ट्रेन पकड़ेंगे. वहीं कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी निजी विमान से उदयपुर पहुंचेंगी.

कांग्रेस चिंतन शिविर में एक परिवार-एक टिकट पर होगी बात

कांग्रेस चिंतन शिविर से पहले पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में एक परिवार - एक टिकट का प्रस्ताव लाया गया है. कांग्रेस के इस कदम को परिवारवाद के आरोपों से पीछा छुड़ाने की मुहीम के तौर पर देखा जा रहा है. चिंतन शिविर में पार्टी इसे लेकर कोई फैसला ले सकती है.   

चिंतन शिविर की तैयारी पूरी 

कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए उदयपुर में तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद 4 मई को उदयपुर में आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के नेता समेत अन्य 120 नेता उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में रुकेंगे. जबकि पार्टी के करीब 280 नेताओं के लिए ओरिका रिसोर्ट, अनंता रिसोर्ट समेत अन्य होटलों में रुकने की व्यवस्था की गई है. कांग्रेस के इस चिंतन शिविर में करीब 400 नेता शामिल होंगे.

चिंतन शिविर में बड़े फैसलों की उम्मीद

कांग्रेस की इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. हाल में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद इस चिंतन शिविर के आयोजन की बात कांग्रेस के तरफ से की गई थी. चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी पार्टी में शामिल करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया. कांग्रेस के इस कदम को चिंतन शिविर से पहले अपनी स्थिति सुधारने के मौके के तौर पर देखा जा रहा था.

Web Title: Congress Chintan Shivir: Rahul Gandhi to reach Udaipur by train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे