कांग्रेस ने ‘किसान विजय दिवस’ मनाया, सभाओं और कैंडल मार्च का आयोजन किया

By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:45 IST2021-11-20T22:45:31+5:302021-11-20T22:45:31+5:30

Congress celebrates 'Kisan Vijay Diwas', organizes meetings and candle marches | कांग्रेस ने ‘किसान विजय दिवस’ मनाया, सभाओं और कैंडल मार्च का आयोजन किया

कांग्रेस ने ‘किसान विजय दिवस’ मनाया, सभाओं और कैंडल मार्च का आयोजन किया

नयी दिल्ली, 20 नवंबर कांग्रेस ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद शनिवार को देश भर में ‘किसान विजय दिवस’ मनाया और रैलियों एवं कैंडल का मार्च का आयोजन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए समुचित विधायी उपाय किए जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘किसान विजय दिवस’ मनाने की घोषणा की थी।

कांग्रेस के मुताबिक, उसकी राज्य, जिला और ब्लॉक इकाइयों ने जगह-जगह सभाएं कीं और शाम के समय उन किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला, जिनकी किसान आंदोलन के दौरान मृत्यु हो गई।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने यहां जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला, जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने की। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कुछ पल मौन रखकर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी।

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने केरल के पालक्कड़ में ‘किसान विजय दिवस’ पर एक सभा को संबोधित किया।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी राज्य में ‘किसान विजय दिवस’ मनाया और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को किसानों के संघर्ष की जीत बताया। विपक्षी दल ने इस मौके पर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर से चल रहे प्रदर्शनों के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि भी दी।

पार्टी की अन्य राज्य, जिला और ब्लॉक इकाइयों ने भी सभाओं और कैंडल मार्च का आयोजन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress celebrates 'Kisan Vijay Diwas', organizes meetings and candle marches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे