‘टूलकिट’ मामला: दिल्ली पुलिस की जांच को कांग्रेस ने गैरकानूनी बताया, जांच से खुद को हटाया

By भाषा | Published: May 28, 2021 12:58 AM2021-05-28T00:58:35+5:302021-05-28T07:59:33+5:30

Congress calls Delhi Police investigation in 'toolkit' case illegal, removes itself from investigation | ‘टूलकिट’ मामला: दिल्ली पुलिस की जांच को कांग्रेस ने गैरकानूनी बताया, जांच से खुद को हटाया

‘टूलकिट’ मामला: दिल्ली पुलिस की जांच को कांग्रेस ने गैरकानूनी बताया, जांच से खुद को हटाया

Highlightsशिकायत के नौ दिन बाद कांग्रेस ने जांच से खुद को हटायादिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच को अवैध तथा कानून का उल्लंघन करने वाला बतायारमन सिंह तथा संबित पात्रा के खिलाफ एक ‘झूठी और मनगढंत’ टूलकिट प्रसारित करने के मामले में प्राथमिकी

नयी दिल्ली: ‘टूलकिट’ मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ अपनी प्रारंभिक शिकायत के नौ दिन बाद कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को जांच से खुद को हटा लिया और दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच को अवैध तथा कानून का उल्लंघन करने वाला बताया।

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा और रोहन गुप्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सभी दस्तावेज छत्तीसगढ़ भेजने की मांग की जहां भाजपा नेताओं रमन सिंह तथा संबित पात्रा के खिलाफ एक ‘झूठी और मनगढंत’ टूलकिट प्रसारित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

गौड़ा और गुप्ता ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने पहले व्यवस्था दी थी कि प्रथम प्राथमिकी के तहत जांच की जाएगी और एक ही अपराध में दूसरी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती।

गौड़ा ने ट्विटर पर पत्र साझा करते हुए लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस हमारी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने में विफल रही। हम छत्तीसगढ़ में दर्ज प्राथमिकी में पक्ष हैं और वहां मामले को देख रहे हैं। अपनी जांच जारी रखकर दिल्ली पुलिस कानून और उच्चतम न्यायालय के फैसलों का उल्लंघन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress calls Delhi Police investigation in 'toolkit' case illegal, removes itself from investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे