कांग्रेस का आरोप- शिवराज सिंह चौहान की सरकार में 1200 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला, सीबीआई जांच की मांग

By भाषा | Published: October 3, 2018 08:14 PM2018-10-03T20:14:49+5:302018-10-03T20:14:49+5:30

प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शोभा ओझा ने पत्रकार वार्ता में कहा, बीजेपी सरकार में बीजेपी नेताओं के संरक्षण में पूरे प्रदेश में खनन माफियाओं ने दबंगई से रेत का अवैध उत्खनन किया है।

congress balm madhya pradesh shivraj singh chouhan govt 1200 crore scam | कांग्रेस का आरोप- शिवराज सिंह चौहान की सरकार में 1200 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला, सीबीआई जांच की मांग

कांग्रेस का आरोप- शिवराज सिंह चौहान की सरकार में 1200 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला, सीबीआई जांच की मांग

भोपाल, तीन अक्टूबर:  कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर रेत खनन के ठेकेदारों को नियमों में अवैध तरीके से छूट देकर लगभग 1200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खनन मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शोभा ओझा ने आज यहां पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘भाजपा सरकार में भाजपा नेताओं के संरक्षण में पूरे प्रदेश में खनन माफियाओं ने दबंगई से रेत का अवैध उत्खनन किया है। रेत के इस अवैध उत्खनन से राज्य के राजस्व को हानि पहुंची है साथ ही सुनियोजित तरीके से नियमों में ‘लूप होल’ कर सरकार ने रेत माफियाओं और ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया है।’’

सरकार ने ठेकेदारों सुविधानुसार किश्तें निर्धारित करने की दी सुविधा

उन्होंने बताया कि खनिज विभाग ने वर्ष 2016 में ई-नीलामी के जरिये खदानें वर्ष 2020 तक आवंटित कीं तथा सालाना मूल्य का 25 प्रतिशत सुरक्षा राशि के तौर पर जमा कराया गया। इनमें शर्तो के अनुसार सालाना आफर मूल्य को 12 किश्तों में बांटकर उसके 12 पोस्ट डेटेड चेक :पीडीसी: ठेकेदारों से जमा करा कर उनसे मासिक कार्य योजना लेनी थी। लेकिन इसमें किश्तों को बराबर-बराबर बांटने की बजाय, सरकार ने ठेकेदारों को अपनी सुविधानुसार किश्तें निर्धारित करने की सुविधा दी।

ओझा ने आरोप लगाया, ‘‘इसका फायदा उठाते हुए ठेकेदारों ने रॉयल्टी कम देकर ज्यादा से ज्यादा अवैध उत्खनन किया, जिसके परिणामस्वरूप हर माह ठेकेदारों ने कम से कम मासिक किश्तें चुकाते हुए अधिक से अधिक रेत का विक्रय किया और मई 2017 तक यह सिलिसला निर्बाध गति से जारी रहा लेकिन ठेका अवधि के एक साल पूरा होने से पहले ही खनिज विभाग ने ठेकेदारों का खदान से उत्खनन कार्य निलंबित करने का आदेश जारी किया।

सीबीआई जांच की मांग

उन्होंने मांग की कि, ‘‘इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिये तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खनिज मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिये।’’ वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस के आरोप को राजनीतिक नौटंकी बताया और कहा, ‘‘यदि यह घोटाला इस साल पहले हुआ था तो कांग्रेस को जांच एजेंसी और अदालत में शिकायत कर जांच करानी चाहिये थी। अब तक वह चुप क्यों बैठे रहे। कांग्रेस केवल हताशा में यह आरोप लगा रही है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जबकि प्रदेश का मतदाता पहले ही उसे अस्वीकार कर चुका है।

Web Title: congress balm madhya pradesh shivraj singh chouhan govt 1200 crore scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे