कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, पार्टी ने कहा, "पीएम मोदी 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 29, 2023 08:23 PM2023-03-29T20:23:39+5:302023-03-29T20:30:41+5:30

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार राहुल गांधी के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया अख्तियार करते हुए एक-एक कर ऐसे निर्णय ले रही है ताकि वो अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी को खामोश करा सके लेकिन राहुल गांधी बेखौफ होकर मोदी और अडानी के रिश्तों को उजागर करते रहेंगे

Congress attacks Prime Minister Narendra Modi, party says, "PM Modi is destroying democracy to save 'param mitra' Adani" | कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, पार्टी ने कहा, "पीएम मोदी 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं"

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस ने राहुल गांधी के विषय में घेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोमोदी सरकार राहुल गांधी के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया अख्तियार करते हुए अडानी मुद्दे को दबाना चाहती हैप्रधानमंत्री मोदी अपने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं

पणजी:कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के विषय में लगातार केंद्र की भाजपा सरकार को घेर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि मानहानि के आरोप में कोर्ट से दोषी सिद्ध होने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार राहुल गांधी के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया अख्तियार करते हुए एक-एक कर ऐसे निर्णय ले रही है ताकि वो राहुल गांधी को अडानी के मुद्दे पर खामोश कर सके लेकिन राहुल गांधी बेखौफ होकर मोदी सरकार द्वारा अडानी के पक्ष में किये गये कार्यों को लगातार उजागर करते रहेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने बुधवार को इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी को बेहद सुनियोजित तरीके से संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया ताकि वो संसद में उठने वाली अडानी कथा को बंद करा सकें लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ बेहद मजबूती से खड़ी है और कांग्रेस लोगों की आवाज के दमन के खिलाफ जीत हासिल करके रहेगी।

गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार चोरों और घोटालेबाजों को बेनकाब होने से बचाने के लिए लगातार राहुल गांधी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदन अयोग्यता 'अलोकतांत्रिक' है लेकिन पार्टी अच्छे से जानती है कि मोदी सरकार राहुल गांधी को कमजोर करने के लिए सब कुछ करेगी। इसलिए कांग्रेस मोदी के खिलाफ जनता की अदालत में जाएंगी और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई आखिरी पल तक मजबूत से लड़ेगी।

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा कि ये बात पूरी दुनिया जानती है कि राहुल गांधी को दो साल से कम की सजा क्यों नहीं हुई। उन्होंने राहुल के खिलाफ मानहानि केस का जिक्र करते हुए कहा, "दो साल की अधिकत सजा ने भाजपा के तख्त से चुभते हुए कांटे को निकाल दिया है, दो साल की सजा इसलिए हुई ताकि भाजपा सरकार राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित कर सके।"

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि अडानी से जुड़ी शेल कंपनियों में में आया 20,000 करोड़ रुपया किसका है। प्रधानमंत्री देश को जवाब दें कि अडानी के साथ उनके क्या संबंध हैं, आखिर किस आधार पर मोदी सरकार देश की संपत्ति अपने 'परम मित्र' पर लुटा रही है। मोदी सत्ता राहुल गांधी के इन सवालों पर आखिर चुप क्यों है।"

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "राहुल गांधी को संसद में बोलने से इस कारण से वंचित कर दिया गया क्योंकि वो संसद में मोदी और अडानी के संबंधों को उजागर कर रहे थे। जनता समझ रही है कि मोदी सरकार ने उन्हें संसद से क्यों अयोग्य घोषित किया।"

Web Title: Congress attacks Prime Minister Narendra Modi, party says, "PM Modi is destroying democracy to save 'param mitra' Adani"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे