CBI चीफ आलोक वर्मा मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- CVC के बीच है सांठगांठ

By भाषा | Updated: October 28, 2018 02:57 IST2018-10-28T02:53:45+5:302018-10-28T02:57:56+5:30

कांग्रेस के आरोपों को फिलहाल सीवीसी या प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

Congress Attacks on Central government on Alok Verma case, said - collusion between the CVC | CBI चीफ आलोक वर्मा मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- CVC के बीच है सांठगांठ

CBI चीफ आलोक वर्मा मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- CVC के बीच है सांठगांठ

कांग्रेस ने शनिवार का आरोप लगाया कि सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के अधिकार छीनने में सरकार और केन्द्रीय सतर्कता आयोग के बीच सांठगांठ है और यह राफेल सौदे की ‘‘जांच ठंडे बस्ते में डालने के लिए रचा गया षड्यंत्र है।’’ 

विपक्षी दल ने सवाल किया कि सीवीसी आयुक्त के. वी. चौधरी ने इस मुद्दे पर 23 अक्टूबर की रात आपात बैठक करने के लिए पहले से तय अपनी विदेश यात्रा क्यों रद्द की और वर्मा के खिलाफ ‘‘गैरकानूनी’’ आदेश क्यों जारी किया।

कांग्रेस के आरोपों को फिलहाल सीवीसी या प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि देर रात कई नाटक हुए जहां ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीवीसी के साथ मिलकर संविधान के साथ धोखा किया और अब सबकुछ लोगों के सामने है।’’ 

सीबीआई निदेशक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोपों के दौर के बीच सरकार ने 24 अक्टूबर को तड़के दोनों की शक्तियां छीन लीं। दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई सीवीसी की सिफारिश पर की गई।

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘चौधरी को 23 अक्टूबर (बृहस्पतिवार) की शाम डेनमार्क की यात्रा पर जाना था। उन्होंने अचानक अपनी यात्रा रद्द कर दी और रात में सीवीसी की बैठक बुलाई।’’ 

उन्होंने दावा किया कि सीवीसी के आदेश का अंदाजा लगाकर उसी रात करीब 11 बजे सीबीआई के संयुक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को जांच एजेंसी के मुख्यालय भेजा गया। राव अब सीबीआई के अंतरिम प्रमुख हैं।
 

Web Title: Congress Attacks on Central government on Alok Verma case, said - collusion between the CVC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे