कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- सीबीआई और ईडी को बनाया ‘बंधुआ मजदूर’

By भाषा | Published: December 8, 2018 05:26 PM2018-12-08T17:26:47+5:302018-12-08T17:58:23+5:30

पार्टी ने यह भी दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार तय देखकर मोदी सरकार घबराई हुई है और वाड्रा के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है।

Congress attacks modi government for CBI and ED Robert vadra | कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- सीबीआई और ईडी को बनाया ‘बंधुआ मजदूर’

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- सीबीआई और ईडी को बनाया ‘बंधुआ मजदूर’

कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर हमला बोला और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक विरोधियों से लड़ने के लिए सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग को ‘बंधुआ मजूदर’ बना दिया है।

पार्टी ने यह भी दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार तय देखकर मोदी सरकार घबराई हुई है और वाड्रा के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। गौरतलब है कि वाड्रा कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के दामाद हैं। 

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा का पूरी तरह सफाया सुनिश्चित देखकर मोदी सरकार फिर से पुराने हथकंडों की तरफ लौट आई है। पिछले 54 महीनों में मोदी सरकार का भ्रष्टाचार से लड़ाई का नकाब उतर चुका है। अब वह विफलता से लोगों का ध्यान भटकाने के प्रयास में लगी हुई है।’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार ने अपने राजनीतिक विरोधियों से लड़ाई के लिए सीबीआई, ई्रडी और आयकर विभाग को बंधुआ मजदूर बना दिया है।’’ 

सिंघवी ने कहा, ‘‘रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी भी विरोधियों के खिलाफ षड्यंत्रों में नयी कड़ी है। प्रतिशोध की भावना से काम किया गया है।’’ 

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लिए जाने की जांच के संबंध में शुक्रवार को रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों से जुड़े तीन लोगों के ठिकानों पर छानबीन की कार्रवाई की। 

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि वाड्रा के सहयोगियों के खिलाफ छानबीन की कार्रवाई रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लेने के संबंध में गयी है।

English summary :
Congress again attacked the Narendra Modi government on Saturday for raiding the premises of Robert Vadra's colleagues by Enforcement Directorate (ED) and alleged that Prime Minister Modi is using to CBI, ED and Income Tax Department to fight against his political opponents.


Web Title: Congress attacks modi government for CBI and ED Robert vadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे