कांग्रेस ने कहा-न्याय के लिए आवाज उठाने वाले को चुप करने के लिए मोदी ट्विटर पर बना रहे हैं दवाब

By शीलेष शर्मा | Updated: August 8, 2021 19:37 IST2021-08-08T19:36:40+5:302021-08-08T19:37:44+5:30

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दलितों को न्याय दिलाने के लिये आवाज़ उठाना गुनाह है तो राहुल गांधी और कांग्रेस बार बार यह गुनाह करेगी। 

Congress attack pm Modi and amit shah putting pressure on Twitter silence raisevoice for justice | कांग्रेस ने कहा-न्याय के लिए आवाज उठाने वाले को चुप करने के लिए मोदी ट्विटर पर बना रहे हैं दवाब

प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मौन हैं।

Highlightsराहुल गांधी के ट्विटर एकॉउंट को ब्लॉक कराया है। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े पेश करते हुए पार्टी ने साफ किया कि 2019 में 32033 बलात्कार के मामले सामने आये हैं।सीधा मतलब है कि हर रोज मोदी सरकार के समय 87 बलात्कार की घटनाएँ हो रही हैं।

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में दलित बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को लेकर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर लगे प्रतिबंध से तिलमिलाई कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला।

 

पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पुलिस से ट्विटर पर दबाव बना कर राहुल गांधी के ट्विटर एकॉउंट को ब्लॉक कराया है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दलितों को न्याय दिलाने के लिये आवाज़ उठाना गुनाह है तो राहुल गांधी और कांग्रेस बार बार यह गुनाह करेगी। 

राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े पेश करते हुए पार्टी ने साफ किया कि 2019 में 32033 बलात्कार के मामले सामने आये हैं, जिसका सीधा मतलब है कि हर रोज मोदी सरकार के समय 87 बलात्कार की घटनाएँ हो रही हैं, जिनमें 15 फ़ीसदी मामले बच्चियों के साथ बलात्कार के हैं। बावजूद इसके प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मौन हैं।

कांग्रेस ने हैरानी जताते हुए कहा कि राजधानी में बच्ची का बलात्कार होता है। परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मोदी ने संवेदना व्यक्त करने को ज़रूरी न समझ मंत्रिपरिषद में शामिल सभी महिला मंत्रियों को दिल्ली हाट में खरीद दारी के लिए भेज दिया। व्यंग्य कसते हुये पार्टी प्रवक्ता अलका लाम्बा ने टिप्पणी की कि यही मोदी का नया भारत है, जहां न्याय गुहार लगाने वाले की आवाज़ दबाने के लिए सरकारी तंत्र लगा दिया जाता है। 

Web Title: Congress attack pm Modi and amit shah putting pressure on Twitter silence raisevoice for justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे