कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बेंगलुरु बुलाया, वोटों की गिनती जारी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 13, 2023 09:36 AM2023-05-13T09:36:50+5:302023-05-13T09:45:50+5:30
13 मई को वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई। 13 मई की सुबह 8 बजे जब मतगणना शुरू हुई उसके बाद से ही कांग्रेस उत्साहित है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों से बेंगलुरु पहुंचने को कहा है।
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। 13 मई को वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई। 13 मई की सुबह 8 बजे जब मतगणना शुरू हुई उसके बाद से ही कांग्रेस उत्साहित है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों से बेंगलुरु पहुंचने को कहा है। वोटों की गिनती जारी होने के बीच ही सभी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को बेंगलुरु बुलाने को किसी भी तरह के तोड़-फोड़ से बचने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
Karnataka | Congress asks all its MLAs to reach Bengaluru today as the counting of votes in Assembly elections continue; Congress leading in 25 seats
— ANI (@ANI) May 13, 2023
इस बीच शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है और कार्यकर्ताओं ने जीत तय मानकर पार्टी कार्यालय में जीत की जश्न मनाना शुरू कर दिया है। नई दिल्ली में सुबह 8 बजे से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। जैसे ही शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखी कांग्रेस के कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमने लगे। कर्नाटक में कांग्रेस अपनी जीत तय मान रही है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पूर्व जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही कांग्रेस ने इस बात को स्पष्ट किया है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलने वाली जीत सीधे तौर पर दिल्ली के सियासत पर चोट करेगी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हार के तौर पर लेना चाहिए।
इस संबंध में कांग्रेस नेता और पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने बीते शुक्रवार को कहा कि राज्य चुनाव में पार्टी की जीत सीधे तौर पर पीएम मोदी की हार होगी और कर्नाटक जीत कांग्रेस के लिए 2024 के आम चुनाव में विजय द्वार के तौर पर साबित होगी क्योंकि सकारात्मक नतीजे से ही पूर्वानुमान लगेगा कि कांग्रेस 2024 में केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी।
जयराम रमेश पहले ही कह चुके हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है इसलिए जेडीएस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की गुंजाइश नहीं है। जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि जेडीएस बिखर जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार मुझे नहीं लगता कि जेडीएस के साथ गठबंधन सरकार की कोई गुंजाइश है।