पत्रकार से राजनेता बनीं सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2019 09:17 AM2019-09-21T09:17:13+5:302019-09-21T09:19:15+5:30

सुप्रिया श्रीनेत उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं।

Congress appoints Supriya Shrinate as spokesperson of All India Congress Committee | पत्रकार से राजनेता बनीं सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

सुप्रिया श्रीनेत के फेसबुक पेज से साभार

Highlightsकांग्रेस पार्टी के टिकट पर सुप्रिया श्रीनेत लोकसभा चुनाव 2019 में महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा।लोकसभा चुनाव 2019 में सुप्रिया श्रीनेत को बीजेपी के पंकज चौधरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

पत्रकार से राजनेता बनीं सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।

सुप्रिया जानी मानी बिजनेस एंकर रह चुकी हैं। सुप्रिया श्रीनेत महाराजगंज के दिग्गज नेता और दो बार के सांसद दिवंगत हर्षवर्द्धन सिंह की बेटी हैं।

कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सुप्रिया श्रीनेत लोकसभा चुनाव 2019 में महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा।

पहले इस सीट से कांग्रेस ने बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को टिकट दिया था लेकिन उनका टिकट काट दिया है।

इस सीट पर सुप्रिया श्रीनेत को बीजेपी के पंकज चौधरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पंकज चौधरी को 726349 वोट मिले जबकि सुप्रिया को सिर्फ 72516 वोटों से संतोष करना पड़ा।

Web Title: Congress appoints Supriya Shrinate as spokesperson of All India Congress Committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे