कांग्रेस ने असम की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:53 IST2021-10-05T19:53:37+5:302021-10-05T19:53:37+5:30

कांग्रेस ने असम की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
गुवाहाटी, पांच अक्टूबर कांग्रेस की असम इकाई ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
असम प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष दिजेन सरमा ने गोसाईगांव सीट के लिए जोवेल टुडु, तामुलपुर के लिए भास्कर दहल और थौरा के लिए मनोरंजन कंवर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।
प्रदेश समिति के बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नामों को मंजूरी दी है।
गोसाईगांव और तामुलपुर में वर्तमान विधायकों के निधन और थौरा में निर्वतमान विधायक के भाजपा में शामिल होने के कारण सीट रिक्त होने से उपचुनाव करवाए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।