कांग्रेस ने नावों में सुरक्षा इंतजामों के अभाव का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:35 IST2021-09-09T20:35:46+5:302021-09-09T20:35:46+5:30

Congress alleges lack of security arrangements in boats | कांग्रेस ने नावों में सुरक्षा इंतजामों के अभाव का आरोप लगाया

कांग्रेस ने नावों में सुरक्षा इंतजामों के अभाव का आरोप लगाया

गुवाहाटी, नौ सितंबर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बुधवार को निमाटीघाट के पास बाढ़ग्रस्त ब्रह्मपुत्र नदी में टकराने और डूबने वाली दोनों नौकाओं में लाइफ जैकेट, स्विमिंग ट्यूब आदि जैसे सुरक्षा किट का कोई इंतजाम नहीं था।

बोरा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह भी रेखांकित किया कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) दोनों की मदद से आपदा स्थल तक पहुंचने में एक घंटे का समय लगा।

कांग्रेस ने मांग की कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को तत्काल 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करे।

बोरा ने कहा कि हादसों को रोकने के लिए नदी पुलिस दल को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कर्मियों के साथ नदी मार्गों पर रणनीतिक रूप से तैनात किया जाना चाहिए।

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी दुर्भाग्यपूर्ण घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहेगी, लेकिन साथ ही एक विपक्षी दल के रूप में यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम सरकार को लोगों के जीवन के प्रति उसकी लापरवाही और खामियों की याद दिलाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress alleges lack of security arrangements in boats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे