कांग्रेस ने फिर की तेलंगाना के हुजूराबाद में उप चुनाव रद्द करने की मांग

By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:14 IST2021-10-29T17:14:01+5:302021-10-29T17:14:01+5:30

Congress again demands cancellation of by-election in Telangana's Huzurabad | कांग्रेस ने फिर की तेलंगाना के हुजूराबाद में उप चुनाव रद्द करने की मांग

कांग्रेस ने फिर की तेलंगाना के हुजूराबाद में उप चुनाव रद्द करने की मांग

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शुक्रवार को फिर आग्रह किया कि तेलंगाना की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उप चुनाव को रद्द किया जाए क्योंकि वहां आचार संहिता का घोर उल्लंघन और मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए धनबल का उपयोग किया गया है।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी मणिकम टैगोर और कुछ अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग पहुंचकर यह मांग रखी।

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा और टीआरएस के लोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हजारों रुपये दे रहे हैं। कहीं 10 हजार रुपये तो कहीं छह हजार रुपये वाले लिफाफे बांटे जा रहे है। इसका वीडियो भी है। अगर पैसे देकर वोट खरीदा जाएगा तो फिर लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कल भी आग्रह किया था और आज भी किया है कि इस उप चुनाव को रद्द किया जाए तथा इस पूरे मामले की जांच कराई जाए।’’

इससे पहले, बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सीवी चंद रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं श्रवण दासोजू एवं एच वेणुगोपाल राव ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने आयोग को कुछ वीडियो भी सौंपे हैं जिनमें मतदाताओं को कथित तौर पर पैसे देते हुए दिखाया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने आयोग से यह शिकायत की थी कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भाजपा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में अवरोध पैदा करे रहे हैं।

हुजूराबाद में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress again demands cancellation of by-election in Telangana's Huzurabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे