सम्भल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच आमने-सामने भिडंत, सात की मौत, 25 घायल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 11:31 IST2020-12-16T11:31:04+5:302020-12-16T11:31:04+5:30

Confronted between roadways bus and tanker in Sambhal, seven killed, 25 injured | सम्भल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच आमने-सामने भिडंत, सात की मौत, 25 घायल

सम्भल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच आमने-सामने भिडंत, सात की मौत, 25 घायल

सम्भल (उप्र) 16 दिसंबर जिले के धनारी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कोहरे के चलते रोडवेज की बस ओर गैस टैंकर की भिडंत हो गई, जिसमे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।

जिले के आलाधिकारी मौके पर राहत बचाव कार्य में लगे हैं।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह धनारी थाना अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और गैस टैंकर में आमने-सामने भिडंत हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उक्त घटना में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है व मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confronted between roadways bus and tanker in Sambhal, seven killed, 25 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे