छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि

By भाषा | Published: January 18, 2021 05:38 PM2021-01-18T17:38:39+5:302021-01-18T17:38:39+5:30

Confirmation of bird flu cases in two more districts of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि

रायपुर, 18 जनवरी छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू से तीन पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य के पशु चिकित्सा सेवा विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इसके साथ ही राज्य के बस्तर, दंतेवाड़ा और बालोद जिलों में एवियन इंफ्लुएंजा के मामलों की पुष्टि हो गई।

उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में अलग-स्थानों पर एक कौआ और एक कबूतर मृत पाए गए थे, वहीं दंतेवाड़ा के बचेली कस्बे में एक कौआ मृत पाया गया था, जिनके नमूने 14 जनवरी को भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) में भेजा गया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ रविवार को इन सभी तीन नमूनों में एच5एन8 एवियन इंफ्लुएंजा वायरस की पुष्टि हुई।’’

अधिकारी ने बताया कि हालांकि अब तक इन दो जिलो में पोल्ट्री पक्षियों में संक्रमण की खबरें नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है और केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

बस्तर जिले में पशु चिकित्सा सेवा की संयुक्त निदेशक लक्ष्मी अजगले ने बताया कि जैविक-सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार जगदलपुर में जिन दो स्थानों पर पक्षी मरे हुए पाए गए, वहां एक किलोमीटर के दायरे को ‘संक्रमित क्षेत्र’ घोषित कर दिया गया है। त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने जरूरी कदमों को उठाना शुरू किया है। ऐसा ही कदम दंतेवाड़ा के बचेली कस्बे में भी उठाया गया है।

पिछले सप्ताह बालोद जिले के एक पोल्ट्री फार्म में कुछ मरे मुर्गों के नमूनों में एवियन इंफ्लुएंजा की पुष्टि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confirmation of bird flu cases in two more districts of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे