हैदराबाद में ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रौद्योगिक पर सम्मेलन
By भाषा | Updated: July 26, 2021 22:41 IST2021-07-26T22:41:01+5:302021-07-26T22:41:01+5:30

हैदराबाद में ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रौद्योगिक पर सम्मेलन
हैदराबाद, 26 जुलाई राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (एनआईएसए) के निदेशक सीवी आनंद ने सोमवार को कहा कि आधुनिक दौर में ड्रोन सुरक्षा बलों की ताकत को कई गुना बढ़ा सकती है और ड्रोन सेवा भविष्य की निगरानी प्रणाली है।
हैदराबाद के हकीमपेट स्थित एनआईएसए में ‘‘ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में आनंद ने यह बात कही।
यह सम्मेलन देश की सीमा पर नवीनतम ड्रोन हमलों और रक्षा प्रतिष्ठानों पर इसकी वजह से उत्पन्न खतरों की पृष्ठभूमि में हो रहा है।
एनआईएसए द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस सम्मेलन में सीआईएसएफ के अधिकारियों, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों, रक्षा प्रबंधन कॉलेज और हकीमपेट स्थित वायुसेना स्टेशन के अधिकारियों के साथ-साथ 50 अधिकारियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया।
विज्ञप्ति के मुताबिक सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की जरूरत के अनुकूल ड्रोन के इस्तेमाल और उनके द्वारा उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा करना था।
इस सम्मेलन में देश की 10 कॉरपोरेट कंपनियों और स्टार्टअप ने भी हिस्सा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।