मुस्लिमों के स्‍वर्ण मंदिर के बाहर नमाज पढ़ने पर संबित पात्रा ने उठाए सवाल, क्या मस्जिद के बाहर कर सकते हैं यज्ञ-कीर्तन?

By स्वाति सिंह | Published: February 8, 2020 12:44 PM2020-02-08T12:44:35+5:302020-02-08T12:44:35+5:30

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हनुमान जी को अशुद्ध करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केजरीवाल को नकली भक्त भी कह डाला। मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल जब हनुमान जी की पूजा करने गए थे तो उन्होंने जिस हाथ से जूता उतारा था उसी हाथ से माला पकड़ ली थी। 

Concerned Patra raised questions on Muslims praying outside the Golden Temple, can they perform Yajna-Kirtan outside the mosque? | मुस्लिमों के स्‍वर्ण मंदिर के बाहर नमाज पढ़ने पर संबित पात्रा ने उठाए सवाल, क्या मस्जिद के बाहर कर सकते हैं यज्ञ-कीर्तन?

संबित पात्रा ने सवाल किया कि क्‍या मस्जिद के बाहर यज्ञ या कीर्तन किया जा सकता है ?

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग जारी है।संबित पात्रा ने स्‍वर्ण मंदिर परिसर के बाहर मुसलमानों के नमाज पढ़ने पर निशाना साधा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग जारी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर परिसर के बाहर मुसलमानों के नमाज पढ़ने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा 'क्या मस्जिद के बाहर यज्ञ या कीर्तन किया जा सकता है...हम्म सौहार्द के लिए....अनुमति है? या यह सिर्फ़ वन वे ट्रैफिक है?' दरअसल, पंजाब के अमृतसर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गोल्डन टेम्पल के बाहर नमाज पढ़ी थी। 

वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने शुक्रवार को भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो साझा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। खान ने कहा कि उक्त वीडियो अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान किसी आरएसएस कार्यकर्ता ने बनाया था। उस समय भी उन्होंने वीडियो के बारे में पुलिस से शिकायत की थी। 

खान ने अपने बयान में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो साझा कर मुझे और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की है। उसे कानूनन सबक सिखाने के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त, साकी नाका पुलिस थाना और यहां तक कि चुनाव आयोग में पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह इसलिए कर रही है क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनावों में इसकी हार निश्चित है। दिल्ली में शनिवार को मतदान जारी और नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 

उधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हनुमान जी को अशुद्ध करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केजरीवाल को नकली भक्त भी कह डाला। मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल जब हनुमान जी की पूजा करने गए थे तो उन्होंने जिस हाथ से जूता उतारा था उसी हाथ से माला पकड़ ली थी। 

मनोज तिवारी ने कहा कि "वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारके, उसी हाथ से माला लेकर...क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है। मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हमुमान जी को धोए हैं।"

Web Title: Concerned Patra raised questions on Muslims praying outside the Golden Temple, can they perform Yajna-Kirtan outside the mosque?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे