देश के प्रथम स्वदेशी विमान वाहक पोत से कंप्यूटर हार्डवेयर गायब, जांच शुरू

By भाषा | Published: September 19, 2019 05:43 AM2019-09-19T05:43:02+5:302019-09-19T05:43:02+5:30

सीएसएल अधिकारियों ने इस हफ्ते की शुरूआत में एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों को कथित चोरी की तारीख और समय के बारे में पता नहीं है। इस घटना पर सीएसएल प्रवक्ता ने कहा कि चोरी का कोई रणनीतिक निहितार्थ नहीं लगता।

Computer devices stolen from INS Vikrant being built in Kochi | देश के प्रथम स्वदेशी विमान वाहक पोत से कंप्यूटर हार्डवेयर गायब, जांच शुरू

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनगर पुलिस आयुक्त जांच की निगरानी कर रहे हैं। इस बारे में जब एक रक्षा प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने टिप्प्णी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह विषय नौसेना के दायरे में नहीं आता।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में बन रहे देश के प्रथम स्वदेशी विमान वाहक पोत से कथित तौर पर कुछ कंप्यूटर हार्डवेयर गायब हो गये हैं। मामले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तफ्तीश शुरू कर दी है। एसआईटी ने इस बारे में एक शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू की है। 

नगर पुलिस आयुक्त जांच की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि सीएसएल ने कहा कि इस चोरी का कोई रणनीतिक निहितार्थ नहीं लगता। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, पोत से कथित तौर पर गायब हार्डवेयर जहाज के उपकरण का हिस्सा नहीं है।’’ यह घटना सीएसएल के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र से दर्ज की गई, जहां स्वेदशी जंगी जहाज का निर्माण हो रहा है। 

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘हालांकि उच्च सुरक्षा क्षेत्र में घटी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हमने एसीपी अपराध शाखा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया।’’ उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘‘जांच की निगरानी कोच्चि पुलिस आयुक्त विजय साखरे कर रहे हैं।’’ 

सीएसएल अधिकारियों ने इस हफ्ते की शुरूआत में एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों को कथित चोरी की तारीख और समय के बारे में पता नहीं है। इस घटना पर सीएसएल प्रवक्ता ने कहा कि चोरी का कोई रणनीतिक निहितार्थ नहीं लगता। उन्होंने कहा, ‘‘एक निर्माणाधीन जहाज से कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी चली गयी। कोई रणनीतिक निहितार्थ नहीं है।’’ इस बारे में जब एक रक्षा प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने टिप्प्णी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह विषय नौसेना के दायरे में नहीं आता। स्वदेशी विमान वाहक पोत का निर्माण प्रणालियों की जांच के अंतिम चरण में है। पोत का 2020 में समुद्री परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है।

Web Title: Computer devices stolen from INS Vikrant being built in Kochi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे