कम्प्यूटर बाबा का PM मोदी पर हमला, कहा- अबकी बार राम-राम कहकर बदल देंगे चौकीदार 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 5, 2019 09:27 AM2019-05-05T09:27:39+5:302019-05-05T11:09:56+5:30

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में मां नर्मदा को छलनी करके रख दिया. उन्होंने कहा कि शिवराज के कार्यकाल में हुए नर्मदा में अवैध उत्खनन और नर्मदा किनारे किए गए वृक्षारोपण मामले की वे लोकसभा चुनाव के बाद जांच कराएंगे. 

computer baba attacks on narendra modi and says he will remove his from pm chair | कम्प्यूटर बाबा का PM मोदी पर हमला, कहा- अबकी बार राम-राम कहकर बदल देंगे चौकीदार 

कम्प्यूटर बाबा का PM मोदी पर हमला, कहा- अबकी बार राम-राम कहकर बदल देंगे चौकीदार  (फाइल फोटो।)

कम्प्यूटर बाबा ने शनिवार को फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि अबकी बार राम-राम कहकर, बदलकर रख देंगे चौकीदार. बाबा ने कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री को जनता सबक सिखाएगी. कम्प्यूटर बाबा ने राजधानी भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही. 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में मां नर्मदा को छलनी करके रख दिया. उन्होंने कहा कि शिवराज के कार्यकाल में हुए नर्मदा में अवैध उत्खनन और नर्मदा किनारे किए गए वृक्षारोपण मामले की वे लोकसभा चुनाव के बाद जांच कराएंगे. 

बाबा ने कहा कि भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं था तो उन्होंने प्रज्ञा को प्रत्याशी बनाया. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाते तो माहौल कुछ और ही होता. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 125 करोड़ जनता से जो वादे किए, उसमें से एक भी पूरा नहीं किया. 

सरकार द्वारा लाई गई जीएसटी से पूरा व्यापार चौपट हो गया. गरीब के खाते में 15 लाख नहीं आए, कालाधन देश नहीं लौट सका. मोदी सरकार अब नहीं आएगी और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने मोदी सरकार को नारा दिया राम-राम कहकर बदलकर रख देंगे चौकीदार.

कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश के 13 अखाड़ों के करीब 7 हजार साधु-संत राजधानी में 7 से 9 मई तक रुकेंगे. 7 मई को हजारों साधु-संत धुनी रमाएंगे. साधु संत दिग्विजय सिंह की जीत के लिए अनुष्ठान करेंगे. 13 अखाड़ों से 5 हजार से ज्यादा साधु-संत भोपाल में 3 दिन के लिए डेरा डालेंगे. 

उन्होंने कहा कि साधु-संत अनुष्ठान के बाद 8 मई को सुबह 10 से 12 बजे यानी 2 घंटे रोड शो कर भोपाल की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

English summary :
Computer Baba once again attacked Prime Minister Narendra Modi and former Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan. He said that he will change the 'Chowkidar and remove PM MOdi from the PM seats after this Lok Sabha Chunav Results 2019.


Web Title: computer baba attacks on narendra modi and says he will remove his from pm chair



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.