प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत दृष्टिकोण को आकार देने के लिए व्यापक डिजिटल बुनायदी ढांचा तैयार :शर्मा

By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:41 IST2021-09-29T18:41:59+5:302021-09-29T18:41:59+5:30

Comprehensive digital infrastructure ready to shape PM's vision of Digital India: Sharma | प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत दृष्टिकोण को आकार देने के लिए व्यापक डिजिटल बुनायदी ढांचा तैयार :शर्मा

प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत दृष्टिकोण को आकार देने के लिए व्यापक डिजिटल बुनायदी ढांचा तैयार :शर्मा

नयी दिल्ली, 29 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल भारत दृष्टिकोण एक कागज मुक्त, ‘‘फेसलेस’’ और नकदी मुक्त शासन प्रणाली की ओर बढ़ने पर आधारित है और इसे आकार देने के लिए बड़े स्तर पर सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है जो बेहद व्यापक है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर एस शर्मा ने बुधवार को यह बात कही।

शर्मा ने 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरऑपरेबिलिटी (सॉफ्टवेयर के जरिए सूचना का आदान-प्रदान), स्केलेबिलिटी (क्षमता वृद्धि), मितव्ययिता और खुलापन इस डिजिटल बुनियादी ढांचे के चार गुण हैं।

स्वास्थ्य सेवा मॉडल में भारी आंकड़ों की भूमिका पर जोर देते हुए शर्मा ने कहा, '' हमें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना चाहिए। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का मकसद आंकड़ों, सूचना एवं संचार का लाभ उठाना और मशीनी तकनीक सीखना है ताकि स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता को सार्वभौमिक बनाया जा सके।''

उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रणाली को अपनाने से लागत में कमी आएगी और आंकड़े कहीं भी और किसी भी समय उपलब्ध रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Comprehensive digital infrastructure ready to shape PM's vision of Digital India: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे