कोविड नियमों का उल्लंघन जारी रहा तो लगेगा पूर्ण लॉकडाउन: पटनायक
By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:53 IST2021-08-04T23:53:24+5:302021-08-04T23:53:24+5:30

कोविड नियमों का उल्लंघन जारी रहा तो लगेगा पूर्ण लॉकडाउन: पटनायक
भुवनेश्वर, चार अगस्त ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के बारे में लोगों को आगाह करते हुए बुधवार को कहा कि अगर वर्तमान प्रतिबंधों का उल्लंघन जारी रहा तो सरकार को पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि एक अगस्त को पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद कुछ बाजारों में अधिक भीड़ देखी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अगर लोग सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सरकार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करना पड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।