कानफोडू संगीत के कारण मुर्गियों के मरने की शिकायत दर्ज

By भाषा | Updated: November 24, 2021 15:13 IST2021-11-24T15:13:45+5:302021-11-24T15:13:45+5:30

Complaint filed for death of chickens due to earfodu music | कानफोडू संगीत के कारण मुर्गियों के मरने की शिकायत दर्ज

कानफोडू संगीत के कारण मुर्गियों के मरने की शिकायत दर्ज

बालासोर, 24 नवंबर ओडिशा के बालासोर में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि पड़ोसी में शादी के दौरान तेज आवाज में बज रहे संगीत के कारण उनकी मुर्गियों की मौत हो गई है।

बालासोर जिले में पॉल्ट्री फर्म चलाने वाले इस व्यक्ति ने मंगलवार को पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि कानफोडू संगीत के कारण उसकी 60 से ज्यादा मुर्गियां मर गयी हैं।

निलगिरि थाने में दर्ज प्राथमिकी में रंजीत परिदा ने कहा है कि अनुरोध करने के बावजूद दूल्हे के परिवार ने संगीत की आवाज कम करने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि संगीत बजने पर मुर्गियां बाड़े के भीतर अलग-अलग दिशाओं में उड़ने लगीं और फिर गिर कर मर गईं।

पुलिस अधिकारी ने परिदा द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Complaint filed for death of chickens due to earfodu music

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे