रामकथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ शिकायत, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

By निखिल वर्मा | Published: June 7, 2020 09:07 PM2020-06-07T21:07:41+5:302020-06-07T21:30:18+5:30

मोरारी बापू का एक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में उनके खिलाफ शिकायत की गई है

complaint against morari bapu in muzaffarpur court | रामकथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ शिकायत, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

73 वर्षीय मोरारी बापू प्रसिद्ध रामकथा वाचक हैं.

Highlightsजौनपुर में यदुवंशी सेना ने कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी हैदिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में भी मोरारी बापू के खिलाफ शिकायत की गई है

रामकथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर की गई है। मोरारी बापू के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के बारे में अफवाह फैलाने को लेकर शिकायत की गई है। यह शिकायत सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में शनिवार (6 जून) को की गई है। मोरारी बापू के खिलाफ अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के मुजफ्फरपुर अध्यक्ष जवाहरलाल राय ने परिवाद दाखिल किया है। मामले को सुनवाई के लिए रख लिया गया है।

शिकायतकर्ता ने कहा है कि मोरारी बापू ने अपने प्रवचन में भगवान श्रीकृष्ण के बेटे-पोते के चरित्र को आपत्तिजनक बातें कही हैं। इससे उनकी भावना को ठेस लगी है।

मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अखिल भारतीय यादव महासभा ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। अखिल भारतीय यादव महासभा का कहना है कि मोरारी बापू ने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया है।

जौनपुर में यदुवंशी सेना ने कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मछलीशहर थाने में तहरीर दी है। ऐसी ही शिकायत दिल्ली में भी हुई है।

Web Title: complaint against morari bapu in muzaffarpur court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे