जिलों को निर्यात केन्द्र बनाने पर काम कर रहा है वाणिज्य मंत्रालयः अनुप्रिया पटेल

By भाषा | Published: August 19, 2021 01:44 AM2021-08-19T01:44:29+5:302021-08-19T01:44:29+5:30

Commerce Ministry working on making districts export hubs: Anupriya Patel | जिलों को निर्यात केन्द्र बनाने पर काम कर रहा है वाणिज्य मंत्रालयः अनुप्रिया पटेल

जिलों को निर्यात केन्द्र बनाने पर काम कर रहा है वाणिज्य मंत्रालयः अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को यहां कहा कि उनका मंत्रालय देशभर में जिलों को निर्यात केंद्र के तौर पर विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर यहां सर्किट हाउस में पटेल ने संवाददाताओं को बताया, “यदि हर जिले में ऐसे उत्पादों की पहचान कर ली गई जिसके निर्यात की संभावना है, तो हम निर्यात बढ़ाकर 400 अरब डालर का लक्ष्य हासिल कर लेगें।” एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना पर मंत्री ने कहा, “ओडीओपी योजना में उत्तर प्रदेश सरकार हर जिले में एक ऐसा उत्पाद चिह्नित करने का प्रयास कर रही है जो पारंपरिक रूप से वहां बनता आया है, उसे बढ़ाने के लिए सरकार वित्तीय, तकनीकी, विपणन सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रही है।” केंद्र की स्टार्ट अप योजना पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने स्टार्ट अप योजना पर बहुत बल दिया है, इसका परिणाम है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट अप पारितंत्र के रूप से पहचाना जाने लगा है, आज देश में 50,000 से अधिक स्टार्टअप हैं जिन्हें देश के युवा संचालित कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commerce Ministry working on making districts export hubs: Anupriya Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Commerce Ministry