'AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे', मनीष सिसोदिया का दावा- BJP से आया है संदेश

By विनीत कुमार | Published: August 22, 2022 10:49 AM2022-08-22T10:49:03+5:302022-08-22T11:11:27+5:30

जांच के घेरे मे घिरे मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि उनके पास भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव आया है। सिसोदिया ने कहा कि वे महाराणा प्रताप के वंशज हैं, राजपूत है, भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने नहीं झुकेंगे।

'Come to BJP breaking AAP, will get all CBI-ED cases closed', claims Manish Sisodia - message from BJP | 'AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे', मनीष सिसोदिया का दावा- BJP से आया है संदेश

मनीष सिसोदिया का दावा- भाजपा में शामिल होने का मिला प्रस्ताव (फोटो- ट्विटर)

Highlightsमनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है।सिसोदिया के अनुसार भाजपा से उन्हें ये संदेश मिला है कि अगर वे 'आप' तोड़कर बीजेपी में आते हैं तो सभी जांच बंद हो जाएंगे।सिसोदिया ने कहा- 'मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। भ्रष्टाचारियो के सांमने नहीं झुकूँगा।'

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा की ओर से उन्हें 'आप' छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है। सिसोदियो ने ट्वीट कर कहा कि उनसे ये भी कहा गया है कि अगर वे भाजपा में आते हैं तो सीबीआई-ईडी के केस बंद करा दिए जाएंगे।

सिसोदिया यहीं नही रूके और ये भी कहा है कि वे महाराणा प्रताप के वंशज हैं, राजपूत हैं। सर कटा लेंगे लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने नहीं झुकेंगे।

सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।'

इससे पहले सिसोदिया ने रविवार को कहा था कि केंद्र, सीबीआई और भाजपा 2024 में 'आप' के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के एकमात्र मकसद से काम कर रहे हैं। 

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नीत सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने और चुनी हुई सरकारों को गिराने के तरीकों की साजिश रचने में लगी है, जबकि लोग आसमान छूती महंगाई और रुपये में गिरावट से जूझ रहे हैं।

बता दें कि सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। इस संबंध में दर्ज किए गए मामले के आरोपियों में से वे एक हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को आबकारी नीति की जांच के सिलसिले में सिसोदिया के घर समेत 31 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

Web Title: 'Come to BJP breaking AAP, will get all CBI-ED cases closed', claims Manish Sisodia - message from BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे