ट्रक और चौपहिया वाहन के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: February 14, 2021 11:40 IST2021-02-14T11:40:46+5:302021-02-14T11:40:46+5:30

Collision between truck and four wheeler, four killed, six injured | ट्रक और चौपहिया वाहन के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल

ट्रक और चौपहिया वाहन के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल

आजमगढ़ (उप्र) 14 फरवरी आजमगढ़ जिले में गोरखपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप शनिवार रात एक अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को लेकर जा रहे एक चौपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक (सगड़ी) अजय यादव ने बताया कि मजदूर एक चौपहिया वाहन में सवार होकर गोरखपुर से वाराणसी जा रहे थे, तभी जीयनपुर कोतवाली में बगहीदाड़ के समीप देवरिया जा रहा बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने चौपहिया वाहन को सामने से टक्कर मार दी।

यादव ने बताया कि तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां एक और घायल मजदूर की मौत हो गयी। चिकित्सकों ने अन्य घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में ट्रक चालक विपिन चौहान, सुक्खू मिस्त्री और रमेश शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collision between truck and four wheeler, four killed, six injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे