केरल में सोमवार से फिर से खुलेंगे कॉलेज

By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:49 IST2021-10-03T20:49:02+5:302021-10-03T20:49:02+5:30

Colleges to reopen in Kerala from Monday | केरल में सोमवार से फिर से खुलेंगे कॉलेज

केरल में सोमवार से फिर से खुलेंगे कॉलेज

कोच्चि, तीन अक्टूबर कोविड-19 महामारी के कारण डेढ़ साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद केरल में कॉलेज और अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थान सोमवार से शर्तों का पालन करते हुए फिर से खुलेंगे।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि संस्थानों को इस शर्त के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी कि अंतिम वर्ष के सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को टीके की कम से कम पहली खुराक मिल गई हो।

राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कॉलेजों में आने के लिए छात्रों का स्वागत किया। मंत्री ने कोट्टायम के पाला में प्रेम प्रसंग मामले में एक लड़के द्वारा एक लड़की की हत्या की घटना का हवाला देते हुए छात्रों से हिंसा से दूर रहने को कहा।

अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए कक्षाएं चार अक्टूबर से शुरू होंगी जबकि शेष कक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरू होंगी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने छात्रों से कॉलेजों में आने के दौरान कोविड​​-19 के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Colleges to reopen in Kerala from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे