बिना अनुमति के कॉलेज की छात्रा ने मनाई भगत सिंह की जयंती, भुगतनी पड़ी ये सजा

By भाषा | Published: October 16, 2018 08:29 PM2018-10-16T20:29:38+5:302018-10-16T20:29:38+5:30

मलाती ने यहां मंगलवार (16 अक्टूबर) को संवाददाताओं से कहा कि उसे अपने निलंबन के बारे में एक प्रोफेसर से पता चला। उसने कहा कि हालांकि कॉलेज अधिकारियों ने उससे कहा कि इस संबंध में उसके आवास पर पत्र भेजा गया था, लेकिन यह अब तक उसके घर नहीं पहुंचा है।

College student suspended for celebrates Bhagat Singh Jayanti in tamilnadu | बिना अनुमति के कॉलेज की छात्रा ने मनाई भगत सिंह की जयंती, भुगतनी पड़ी ये सजा

बिना अनुमति के कॉलेज की छात्रा ने मनाई भगत सिंह की जयंती, भुगतनी पड़ी ये सजा

तमिलनाडु के कोयंबटूर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाने के कारण एक सरकारी कॉलेज ने एक छात्रा को निलंबित कर दिया है। छात्रा ने निलंबन को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ‘‘दमन’’ करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानाचार्य की अनुमति के बिना सरकारी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती मनाने के कारण एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा एस मलाती को एक अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया।

इस संबंध में कॉलेज प्रधानाचार्य चित्रा ने कहा, ‘‘मलाती ने बिना अनुमति के सभा की जिससे परिसर में शांति पर असर पड़ा। इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया।’’ 

मलाती ने यहां मंगलवार (16 अक्टूबर) को संवाददाताओं से कहा कि उसे अपने निलंबन के बारे में एक प्रोफेसर से पता चला। उसने कहा कि हालांकि कॉलेज अधिकारियों ने उससे कहा कि इस संबंध में उसके आवास पर पत्र भेजा गया था, लेकिन यह अब तक उसके घर नहीं पहुंचा है।

प्रधानाचार्य ने कहा कि मलाती से कहा गया था कि वह बैठक के लिए संबंधित विभाग से अनुमति ले, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसे पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 22 अक्टूबर को जांच की जाएगी। उसके आधार पर भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा।

Web Title: College student suspended for celebrates Bhagat Singh Jayanti in tamilnadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे