लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में शीतलहर, न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस, येलो अलर्ट जारी, उमरिया सबसे आगे

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: December 19, 2020 20:11 IST

ग्वालियर में 4.1,  नौगांव में 3.9, रायसेन में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इनमें सबसे कम तापमान उमरिया में रहा.

Open in App
ठळक मुद्देरीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों में शीत लहर चली. शाजापुर, दतिया, उमरिया जिलों में कहीं कहीं शीतल दिन चलने की संभावना है.रीवा, सतना, सागर एवं छतरपुर जिलों में कहीं कहीं शीत लहर चलने की संभावना है.

भोपालः मध्य प्रदेश में सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है. इसके चलते बीते 24 घंटों में राज्य के नौ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार उमरिया में 3, दतिया में 3.8, गुना में 4.8, खजुराहो में 5, शाजापुर में 5.3, रीवा में 4, ग्वालियर में 4.1,  नौगांव में 3.9, रायसेन में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इनमें सबसे कम तापमान उमरिया में रहा.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों में शीत लहर चली. पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान शहडोल संभागों के जिलों में काफी गिरा, राज्य के शेष संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.

ग्वालियर, सागर, शहडोल एवं भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम व उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से कम व शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सैल्सियस उमरिया में दर्ज किया. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में चंबल संभाग के जिलों में तथा उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, दतिया, उमरिया जिलों में कहीं कहीं शीतल दिन चलने की संभावना है.

इसके साथ ही ग्वालियर, चंबल एवं शहडोल संभागों के जिलों में रीवा, सतना, सागर एवं छतरपुर जिलों में कहीं कहीं शीत लहर चलने की संभावना है. इसके साथ ही ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, उमरिया एवं छतरपुर जिलों में कहीं कहीं पाला पड़ने की आशंका है.

मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभागों में पिछले 24 घंटे से शीत लहर चल रही है. इनमें से कई स्थानों पर रविवार सुबह तक सर्द मौसम बना रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जीडी मिश्रा ने शनिवार को बताया कि ग्वालियर, चंबल और शहडोल के साथ ही रीवा, सतना, सागर और छतरपुर में कुछ स्थानों पर रविवार सुबह तक शीत लहर चलेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश के 30 में से नौ मौसम केंद्रों में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक समाप्त 24 घंटे की अवधि में तीन डिग्री सेल्सियस (उमरिया में) से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया. कई केंद्रों पर न्यूनतम तापमान तीन से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। भोपाल का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।’’ मिश्रा ने कहा कि ये स्थितियां एक सप्ताह तक बनी रहेंगी.

टॅग्स :भारतीय मौसम विज्ञान विभागमौसममौसम रिपोर्टमध्य प्रदेशभोपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!