कश्मीर में ठंड बरकरार, श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे पहुंचा

By भाषा | Updated: November 28, 2021 15:16 IST2021-11-28T15:16:50+5:302021-11-28T15:16:50+5:30

Cold continues in Kashmir, mercury dips below zero in Srinagar | कश्मीर में ठंड बरकरार, श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे पहुंचा

कश्मीर में ठंड बरकरार, श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे पहुंचा

श्रीनगर, 28 नवंबर कश्मीर घाटी में ठंड के लौटने के कारण ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान रविवार को गिर गया और पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग शहर के अलावा घाटी के सभी हिस्सों में पिछली रात पारा गिर गया। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में तापमान पिछली रात शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में तापमान शून्य से कम 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर में स्थित गुलमर्ग रिजॉर्ट में भी न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री से. नीचे चला गया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य से नीचे 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। घाटी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले काजीगुंड में शून्य से नीचे 1.3 डिग्री सेल्सियस जबकि कोकेरनाग में शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

मौसम कार्यालय ने बताया कि मौसम मुख्यत: शुष्क रहने का अनुमान है लेकिन तीन दिसंबर तक ठंड रहेगी। घाटी में अत्यधिक ठंड के मौसम से काफी पहले सर्दी बढ़ गयी है। घाटी में कड़ी ठंड का मौसम सामान्यत: दिसंबर के तीसरे हफ्ते के आसपास शुरू होता है।

कश्मीर में अत्यधिक ठंड यानी ‘चिल्लई कलां’ की 40 दिन की अवधि हर साल 21 दिसंबर को शुरू होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cold continues in Kashmir, mercury dips below zero in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे