मप्र के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति

By भाषा | Updated: February 8, 2021 17:01 IST2021-02-08T17:01:24+5:302021-02-08T17:01:24+5:30

Cold conditions in some areas of MP | मप्र के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति

मप्र के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति

भोपाल, आठ फरवरी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के नौ जिलों में मंगलवार सुबह तक शीतलहर चलने की संभावना है।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने सोमवार को बताया कि दिन में बैतूल, खंडवा और खरगोन में शीतलहर अनुभव की गयी जबकि इन्दौर, शहडोल और होशंगाबाद संभाग के जिलों में तापमान कम से कम दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में आज मामूली वृद्धि हुई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि का अनुमान है। भोपाल में रविवार को अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर सोमवार को 26 डिग्री सेल्सियस हो गया।

प्रदेश में सबसे कम तापमान रायसेन और उमरिया जिले में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि मंगलवार से शीतलहर का प्रभाव शुरू हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cold conditions in some areas of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे