बीच समुद्र में फंसे तमिलनाडु के मछुआरों को तट रक्षक बल ने बचाया

By भाषा | Updated: February 17, 2021 19:39 IST2021-02-17T19:39:20+5:302021-02-17T19:39:20+5:30

Coast Guard rescues Tamil Nadu fishermen stranded at sea | बीच समुद्र में फंसे तमिलनाडु के मछुआरों को तट रक्षक बल ने बचाया

बीच समुद्र में फंसे तमिलनाडु के मछुआरों को तट रक्षक बल ने बचाया

चेन्नई, 17 फरवरी मोटर चालित नौका में लगे इंजन के टूट जाने के बाद बीच समुद्र में फंसे पांच मछुआरों को तट रक्षक बल ने समुद्री एवं वायु अभियान चला कर बचा लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

मछुआरे ‘मधाना सी फूड’ नौका में सवार थे और ईंजन के टूट जाने के बाद वह बंगाल की खाड़ी में फंस गये । नौका के ईंजन कक्ष में पानी भर गया था ।

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पंजीकृत इस नौका के फंसे होने का संदेश तट रक्षक नौवहन राहत समन्वय केंद्र को मिला जिसने समुद्र-वायु समन्वित राहत अभियान चलाया ।

तट रक्षक विमान ‘डोर्नियर’ को पता चला कि कराईकल तट से 205 समुद्री मील (करीब 380 किमी) दूर वे लोग फंसे हुये हैं । डोर्नियर ने तट रक्षक जहाज ‘एनी बेसेंट’ के साथ मिल कर राहत अभियान चलाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard rescues Tamil Nadu fishermen stranded at sea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे