तटरक्षक बल ने एक जहाज के चालक दल के छह सदस्यों को बचाया
By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:34 IST2021-03-21T15:34:28+5:302021-03-21T15:34:28+5:30

तटरक्षक बल ने एक जहाज के चालक दल के छह सदस्यों को बचाया
मंगलुरू, 21 मार्च केरल के कासरगोड में तट से करीब 30 नॉटिकल मील दूर समुद्र में डूब गये एक जहाज के चालक दल के छह सदस्यों को तटरक्षक बल ने बचाया।
तटरक्षक बल ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘एमएसवी साफिना-अल-मिर्जल’ जहाज 120 टन मसालों, खाद्यान्न, सब्जियों, बालू और ग्रेनाइट लेकर 19 मार्च को ओल्ड मंगलुरू बंदरगाह से रवाना हुआ था।
उसने बताया कि नियमित उड़ान पर गये तटरक्षक बल के डोर्नियर को शनिवार पूर्वाह्न 11 बजकर 35 मिनट पर संकट कॉल प्राप्त हुआ, उसने जहाज के मलबे का पता लगाया और फिर आधे घंटे बाद उसने उसके चालक दल के सदस्यों को समुद्र में तैरत देखा।
तटरक्षक बल ने बताया कि फिर एक लिफ्ट राफ्ट गिराया गया और चालक दल उस पर सवार हो गया। बल के अनुसार फिर एक घंटे से भी कम समय में वहां एक नौका लाया गया तथा उन सभी को बचाया गया और उन्हें फिर मंगलुरू बंदरगाह ले जाया गया।
विज्ञप्ति के अनुसार चालक दल के सभी सदस्यों की हालत ठीक है। बचाव दल के प्रारंभिक आकलन के अनुसार इंजन रूम में पानी घुस जाने से जहाज डूब गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।