तटरक्षक ने दो श्रीलंकाई नौकाओं को छोड़ा

By भाषा | Updated: March 10, 2021 01:01 IST2021-03-10T01:01:13+5:302021-03-10T01:01:13+5:30

Coast Guard releases two Sri Lankan boats | तटरक्षक ने दो श्रीलंकाई नौकाओं को छोड़ा

तटरक्षक ने दो श्रीलंकाई नौकाओं को छोड़ा

तिरुवनंतपुरम, नौ मार्च भारतीय तटरक्षक ने अनधिकृत संचार उपकरण और नशीले पदार्थ रखे होने के संदेह में गत 5 मार्च को मिनिकॉय के पास से पकड़ी गई तीन श्रीलंकाई नौकाओं में से दो नौकाओं को मंगलवार को यहां छोड़ दिया।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि तीसरी नौका और उसके चालक दल के सदस्यों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा, ‘‘दो नौकाओं- रानी 03 और रानी 08 - और चालक दल के सदस्यों को निर्दोष पाया गया और उन्हें रिहा कर दिया गया है और वे श्रीलंका जाने के रास्ते में हैं। तटरक्षक का एक जहाज भी उनके साथ गया है।’’

सूत्रों ने कहा, ‘‘हालांकि, आकर्ष डुवा नौका के चालक दल के छह सदस्यों को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो को सौंप दिया गया है और उनकी न्यायिक हिरासत हासिल करने के लिए उन्हें नेय्यातिनकारा में एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।’’

अनधिकृत संचार उपकरण और नशीले पदार्थ कथित रूप से रखने के लिए भारतीय तटरक्षक ने मिनिकॉय तट के पास से श्रीलंका की मछली पकड़ने वाली तीन नौकाओं को जब्त किया था। इसके बाद संबंधित एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त जांच शुरू की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard releases two Sri Lankan boats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे