तटरक्षक बल ने अल मदीना नामक पाकिस्तानी नौका गुजरात तट पर पकड़ी थीः नाइक

By भाषा | Published: July 15, 2019 04:33 PM2019-07-15T16:33:12+5:302019-07-15T16:33:12+5:30

रक्षा राज्य मंत्री के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना होने पर विश्वसनीय प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तटीय सुरक्षा तंत्र के सभी पक्षों के साथ अपनी परिसंपत्तियों की तैनाती के जरिये गुजरात तट के समुद्रीक्षेत्र में सघन निगरानी कर रहा है।

Coast Guard had caught a Pakistani boat named Al Madina on Gujarat coast: Naik | तटरक्षक बल ने अल मदीना नामक पाकिस्तानी नौका गुजरात तट पर पकड़ी थीः नाइक

नाइक ने बताया कि इन 272 सड़कों में से 3323.57 किमी लंबाई की 61 सड़कों की सामरिक रूप से पहचान की गई है।

Highlightsनाइक ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नौका दल के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई कर रहा है।सभी पक्षों के साथ अपनी परिसंपत्तियों की तैनाती के जरिये गुजरात तट के समुद्रीक्षेत्र में सघन निगरानी कर रहा है।

तटरक्षक बल ने गुजरत में भारतीय समुद्री सीमा के भीतर एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा और उससे मादक पदार्थ बरामद किए। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने सोमवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अल मदीना नामक यह पाकिस्तानी नौका गुजरात तट पर पकड़ी गई थी। नाइक ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नौका दल के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई कर रहा है।

रक्षा राज्य मंत्री के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना होने पर विश्वसनीय प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तटीय सुरक्षा तंत्र के सभी पक्षों के साथ अपनी परिसंपत्तियों की तैनाती के जरिये गुजरात तट के समुद्रीक्षेत्र में सघन निगरानी कर रहा है।

एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में नाइक ने बताया ‘‘सभी मौसम में संपर्क सुनिश्चित करने और सीमा पर रक्षा तैयारी बढ़ाने के उद्देश्य से सड़कों, सामरिक रेल लाइनों, सुरंगों का निर्माण करने के लिए सीमा क्षेत्रों में सामरिक अवसंरचना का विकास किया जाता है।’’

उन्होंने बताया ‘‘इसी के तहत चीन की सीमा से लगे भूभाग में 14545 किमी लंबाई की 272 सड़कों का निर्माण एवं सुधार करने के लिए 2018...19 से 2022...23 तक सीमा सड़क संगठन की एक संशोधित दीर्घकालिक ‘‘रोल ऑन कार्ययोजना’’ बनाई गई है।’’

नाइक ने बताया कि इन 272 सड़कों में से 3323.57 किमी लंबाई की 61 सड़कों की सामरिक रूप से पहचान की गई है। इसमें से 2304.65 किमी का काम पूरा हो गया है और शेष पट्टियों का काम प्रगति पर है। 

Web Title: Coast Guard had caught a Pakistani boat named Al Madina on Gujarat coast: Naik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे