तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप तट के पास श्रीलंका की तीन नौकाएं पकड़ीं

By भाषा | Published: March 7, 2021 05:34 PM2021-03-07T17:34:25+5:302021-03-07T17:34:25+5:30

Coast Guard caught three Sri Lankan boats near Lakshadweep coast | तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप तट के पास श्रीलंका की तीन नौकाएं पकड़ीं

तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप तट के पास श्रीलंका की तीन नौकाएं पकड़ीं

कोच्चि, सात मार्च भारतीय तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप के मिनीकोय द्वीप के नजदीक संदिग्ध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाली तीन विदेशी नौकाओं को पकड़ा है। यह जानकारी रविवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी।

उन्होंने बताया कि मछली मारने वाली नौकाओं को शनिवार को तटरक्षक बल के पोत ‘वराह’ ने पकड़ा और समझा जाता है कि ये नौकाएं श्रीलंका की हैं।

इन नावों को जांच के लिए तिरूवनंतपुरम के विझिनजाम लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नौकाओं एवं उसके चालक दल के सदस्यों को विझिनजाम पुलिस को सौंपा जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि नौकाओं के चालक दल के सदस्यों से मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो और इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी पूछताछ करेंगे।

उन्होंने कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर इन नौकाओं को पकड़ा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard caught three Sri Lankan boats near Lakshadweep coast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे