जींद में कोच ने 14 साल की पहलवान के साथ बलात्कार किया, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 28, 2021 17:02 IST2021-03-28T17:02:36+5:302021-03-28T17:02:36+5:30

Coach raped 14-year-old wrestler in Jind, case registered | जींद में कोच ने 14 साल की पहलवान के साथ बलात्कार किया, मामला दर्ज

जींद में कोच ने 14 साल की पहलवान के साथ बलात्कार किया, मामला दर्ज

जींद (हरियाणा), 28 मार्च पुलिस ने नाबालिग पहलवान के साथ कथित रूप से बलात्कार के मामले में कोच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

महिला थाना की कार्यवाहक प्रभारी प्रेम कुमारी ने पीड़िता के पिता की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर रविवार को बताया कि आठवी में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा गांव के राजकीय स्कूल में बने अखाड़े में कुश्ती सिखने जाती है।

उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर छात्रा कुश्ती प्रशिक्षण के लिए अखाड़े गयी हुई थी, जहां कोच सोनू उसे स्कूल के कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर किशोरी को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

महिला थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर कोच सोनू के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो कानून, एससी/एसटी कानून सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coach raped 14-year-old wrestler in Jind, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे