Coronavirus के मरीजों का इलाज कर रहे सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया पांच दिन बाद पहुंचे घर, बाहर बैठकर पी चाय

By राजेंद्र पाराशर | Published: March 31, 2020 04:57 PM2020-03-31T16:57:37+5:302020-03-31T16:57:37+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर डॉ डेहरिया की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मिलिए डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं। सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे। घर के बाहर बैठ कर चाय पी।

CMHO Dr. Sudhir Dehria, who is treating Coronavirus patients, arrived home after five days, sitting outside and drinking tea | Coronavirus के मरीजों का इलाज कर रहे सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया पांच दिन बाद पहुंचे घर, बाहर बैठकर पी चाय

कोरोना वायरस से निपटने के लिए भोपाल में पूरा स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे मुस्तैद है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकोरोना वायरस से निपटने के लिए भोपाल में पूरा स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे मुस्तैद है।स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन भी कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ये अपने परिजनों से दूरी बनाए हुए हैं।

भोपाल: राजधानी भोपाल में चल रहे लॉकडाउन के चलते स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला 24 घंटे मुस्तैद है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी दिन रात लोगों की सेवाओं में जुटे हैं। स्थिति यह निर्मित हो रही है कि आला-अधिकारी भी इस विषम परिस्थिति में अपने परिवार से दूर रहे हैं। हालांकि, सभी उच्च अधिकारी भोपाल में ही पदस्थ हैं और उनके निवास भी यही है। ऐसी स्थिति में ये अधिकारी भी अपने परिजनों से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते दूरी बनाए हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन भी कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ये अपने परिजनों से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसा ही उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब भोपाल सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया पिछले 5 दिनों से अपने घर नहीं गए थे। वो लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ही ध्यान दे रहे हैं। जब वे पांच दिन बाद अपने निवास पर पहुंचे तो उन्होंने परिजनों से दूरी बनाई और घर के अंदर भी नहीं गए। उनका परिवार घर के दरवाजे की दूसरी तरफ खड़ा होकर केवल उन्हें देख रहा था। 

डॉक्टर सुधीर घर पर अपने कुछ कपड़े लेने के लिए गए थे क्योंकि वे इस समय स्मार्ट सिटी के पास बने एक कमरे में रह रहे हैं, ताकि उन्हें कंट्रोल रूम पहुंचने में ज्यादा देर न हो। इस दौरान डॉ सुधीर का खाना-पीना भी उसी घर पर हो रहा है। उन्होंने घर के बाहर बैठकर ही चाय भी और परिजनों से बातचीत। बाद में वे कपड़े लेकर वापस ड्यूटी पर लौट आए। इस दौरान उनके परिजनों का मन उदास था। बच्चे भी पिता की ओर देखते रहे, लेकिन उनके पास नहीं जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा ऐसे अफसर को शत-शत नमन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर डॉ डेहरिया की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मिलिए डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं। सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे। घर के बाहर बैठ कर चाय पी।

घरवालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वर्कर्स को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ डॉ डेहरिया को फोटो भी जारी किया है, जिसमें वे चार पीते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका परिवार उन्हें देख रहा है।

Web Title: CMHO Dr. Sudhir Dehria, who is treating Coronavirus patients, arrived home after five days, sitting outside and drinking tea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे