राहुल गांधी के 'जवानों की पिटाई' वाले बयान को सीएम योगी ने बताया अत्यंत ही अमर्यादित, कहा-देश और सेना से मांगे माफी

By आजाद खान | Published: December 17, 2022 04:20 PM2022-12-17T16:20:44+5:302022-12-17T16:50:23+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने दावा करते हुए था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि हमारी सरकार सोई हुई है और इस खतरे को ‘‘नजरअंदाज’’ करने की कोशिश कर रही है।

CM Yogi told Rahul Gandhi's statement beating soldiers extremely indecent said apologize country army | राहुल गांधी के 'जवानों की पिटाई' वाले बयान को सीएम योगी ने बताया अत्यंत ही अमर्यादित, कहा-देश और सेना से मांगे माफी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsतवांग सेक्टर में 'जवानों की पिटाई' वाले राहुल गांधी के बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का यह बयान अत्यंत ही अमर्यादित और बचकाना है। यही नहीं सीएम योगी ने राहुल गांधी को देश और सेना से माफी मांगने की भी बात कही है।

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी के सेना के जवानों के लिए दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान को बचकाना और अत्यंत ही अमर्यादित करार दिया है। 

दरअसल, इससे पहले राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हुए झड़प को लेकर एक बयान दिया था और कहा था कि चीन हमारे जवानों को पीट रहा है। यही नहीं कांग्रेस नेता ने यह भी कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि सरकार सोई हुई है। ऐसे में राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है। 

सीएम योगी ने क्या कहा है 

राहुल गांधी के 'जवानों की पिटाई' वाले बयान को लेकर सीएम योगी ने पलटवार किया है। उन्होंने इनके बयान की कड़ी निंदा की और माफी की मांग की है। ऐसे में इस पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा है कि, "राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं। उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे।"

राहुल गांधी ने क्या कहा था

भारत और चीन के तवांग वाले मुद्दे को लेकर इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि ‘‘जो चीन का खतरा है और मुझे तो वो स्पष्ट है और मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है। सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है, मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है।’’

उन्होंने आगे कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि सरकार सोई हुई है और इस खतरे को ‘‘नजरअंदाज’’ करने की कोशिश कर रही है। यही नहीं अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी जवानों के बीच हाल ही में हुई झड़प के संदर्भ में उन्होंने भी कहा था और बोला था कि क्षेत्र में भारतीय जवानों की ‘‘पिटाई’’ की जा रही है। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: CM Yogi told Rahul Gandhi's statement beating soldiers extremely indecent said apologize country army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे