सोनभद्र हादसा: सीएम योगी ने मृतकों के परिवारवालों के लिए 18.5 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2019 03:51 PM2019-07-21T15:51:03+5:302019-07-21T16:07:30+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र हत्याकांड के लिये कांग्रेस और सपा के नेताओं को रविवार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें इसकी सजा के लिये तैयार रहना चाहिये।

CM yogi announced 18.5 lakh compensation to the bereaved families of the deceased&Rs. 2.5 lakh to the injured | सोनभद्र हादसा: सीएम योगी ने मृतकों के परिवारवालों के लिए 18.5 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

सोनभद्र हादसा: सीएम योगी ने मृतकों के परिवारवालों के लिए 18.5 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

Highlightsहादसे में घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये सीएम राहत फंड से मिलेगा। योगी ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस और सपा के नेता इस पाप के लिये जिम्मेदार हैं।


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र हादसे में मरने वाले आदिवासियों के परिवारवालों के लिए 18.5 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये सीएम राहत फंड से मिलेगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र हत्याकांड के लिये कांग्रेस और सपा के नेताओं को रविवार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें इसकी सजा के लिये तैयार रहना चाहिये। 

योगी ने सोनभद्र के उम्भा गांव में बुधवार को जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी में मारे गये लोगों के परिजन से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार इस वारदात की तह में जाएगी और 'घड़ियाली आंसू' बहाने वालों का पर्दाफाश करेगी।

उन्होंने सपा को भी घेरे में लेते हुए कहा, ''यह बात सामने आयी है कि इस मामले की तह में कांग्रेस के नेताओं का पाप है। जिन लोगों ने यह पाप किया, उनकी समाजवादी पार्टी के साथ आर्थिक साझेदारी रही है। उन लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई भी की है।'' 

योगी ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस और सपा के नेता इस पाप के लिये जिम्मेदार हैं और इसकी सजा के लिये उन्हें तैयार भी रहना चाहिये।

Web Title: CM yogi announced 18.5 lakh compensation to the bereaved families of the deceased&Rs. 2.5 lakh to the injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे