CAA Protest: सीएम योगी बोले, बेवजह हो रहा है विरोध, दी चेतावनी- हमें गलतफहमी दूर करना आता है

By गुणातीत ओझा | Published: February 27, 2020 09:54 AM2020-02-27T09:54:27+5:302020-02-27T09:54:27+5:30

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैरजरूरी बताया है।

cm yogi adityanath said protesting against caa is unnecessary people can not arson and damage property | CAA Protest: सीएम योगी बोले, बेवजह हो रहा है विरोध, दी चेतावनी- हमें गलतफहमी दूर करना आता है

बेवजह हो रहा है CAA का विरोध, हमें आता है लोगों की गलतफहमी दूर करना: योगी आदित्यनाथ

Highlightsसीएए पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को योगी आदित्यनाथ की चेतावनीविधानसभा सत्र के दौरान योगी ने कहा कि बेवजह हो रहा है सीएए पर विरोध प्रदर्शन

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेवजह बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि अगर लोगों को गलतफहमी है कि वे आगजनी करेंगे, सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान पहुंचाएंगे, तो हम इस गलतफहमी को दूर करना जानते हैं। योगी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान ये बातें कहीं। 

योगी आदित्यनाथ ने सीएए का विरोध कर रहे लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें पता है ऐसे लोगों की गलतफहमी कैसे दूर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोग बेवजह सीएए का विरोध कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट चर्चा पर जवाब देते हुए कहा है कि सीएए का विरोध कर विपक्ष समाज को क्षति पहुंचा रहा है।

योगी ने सपा के सवाल पर कहा था दंगे में मारे गए लोगों को मुआवजा नहीं मिलेगा

इससे पहले सपा के पूछे जाने पर सीएम योगी ने कहा था कि राज्य सरकार के पास "दंगा-संबंधी घटनाओं" में मरने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है। सीएम योगी ने कहा था कि पिछले छह महीनों में दंगा संबंधी घटनाओं में 21 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा था कि प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में 400 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 61 पुलिस वालों को गोलियां लगीं। राज्य विधानसभा के प्रश्नकाल में बीते मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी से पूछा था कि पिछले छह महीनों में दंगा-संबंधी घटनाओं में मरने वाले लोगों की मृत्यु के लिए राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के लिए कोई प्रावधान करेगी या नहीं।

Web Title: cm yogi adityanath said protesting against caa is unnecessary people can not arson and damage property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे