'बुलडोजर सबके हाथ में फिट नहीं.., इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए', बोले CM योगी आदित्यनाथ

By आकाश चौरसिया | Updated: September 4, 2024 11:50 IST2024-09-04T11:39:14+5:302024-09-04T11:50:36+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज UPSSSC से चयनित 1334 कैंडिडेट को ज्वाइनिंग लेटर दिए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए बुलडोजर नीति पर बात करते हुए कहा कि इसे चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए।

CM Yogi Adityanath said program that bulldozer cannot fit in everyone's hands it requires both heart and mind | 'बुलडोजर सबके हाथ में फिट नहीं.., इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए', बोले CM योगी आदित्यनाथ

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsसीएम योगी आदित्यनाथ ने भरे मंच से बुलडोजर नीति पर अपनी बात रखीउन्होंने कहा कि चाचा और भतीजे ने मिलकर 2017 से पहले भ्रष्टाचार को बढ़ायाअब माहौल गया है- सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बुलडोजर नीति को लेकर अपनी रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसे चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे। यह बात उन्होंने UPSSSC से चयनित 1334 कैंडिडेट को ज्वाइनिंग लेटर देने एक कार्यक्रम में कही। इतना ही नहीं वो आज सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव को लेकर भी हमलावर रहें। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज UPSSSC से चयनित 1334 कैंडिडेट को ज्वाइनिंग लेटर देने एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने सभी को लेटर देने के बाद अपना भाषणा शुरू किया, इतने में उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर आदमी का हाथ नहीं फिट हो सकता है। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए, जिसमें बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा होगी, वही इसे चला सकता है।    

इस अवसर पर उन्होंने अखिलेश यादव और शिवपाल को घेरते हुए कहा कि इन दिनों से जिस तरह भेड़िया उत्पात मचा रहा है, उस तरह से चाचा-भतीजे ने कुछ ऐसी तबाही मचाई थी। दोनों ही प्रदेश में भ्रष्टाचार को चरम पर ले जाने में लगे थे।  

भीख मांगकर दान नहीं किया जाता
उत्तर प्रदेश सीएम ने कहा कि एक करोड़ परिवारों को पेंशन दे रहे हैं। डबल इंजन सरकार ऐसा तभी कर पा रही है, जब प्रदेश सरकार के पास पैसा और क्षमता है। भीख मांगकर दान नहीं किया जाता है। लूट मचाने वालों का सपना टूट चुका है। टीपू सुल्तान बनने का सपना देख रहे हैं। 

'मुंगेरी लाल के हसीन सपने'
एक धारावाहिक आया था, मुंगेरी लाल के हसीन सपने। सपना देखना, वैसे भी इन लोगों को सपने ही दिखाई देते हैं। जब जनता ने इन्हें मौका दिया था। तब इन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में गुरेज नहीं किया। 

Web Title: CM Yogi Adityanath said program that bulldozer cannot fit in everyone's hands it requires both heart and mind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे