दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री ने जलियांवाला बाग स्मृति भित्ति चित्र का अनावरण किया
By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:24 IST2021-10-02T19:24:36+5:302021-10-02T19:24:36+5:30

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री ने जलियांवाला बाग स्मृति भित्ति चित्र का अनावरण किया
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में जलियांवाला बाग स्मारक भित्ति चित्र (म्युरल) का अनावरण किया और कहा कि उनकी सरकार देश के स्वाधीनता सेनानियों के आदर्शों का पालन करने की पूरी कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
केजरीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और धर्म का मार्ग न केवल भारत बल्कि पूरी मानवता को दिखाया जबकि लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन, ईमानदारी और प्रभावी नेतृत्व हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। विधानसभा से जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने ‘जलियांवाला बाग स्मृति चित्र’ का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह कलाकृति हमें सदैव याद दिलाती रहेगी कि हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए कितने कष्ट और दर्द झेले।” उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार देश के स्वाधीनता सेनानियों के आदर्शों का पालन करने का पूरा प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।