पर्यटकों को पर्रिकर का वेलकम, कहा- 'गोवा में स्वागत है लेकिन सड़कों पर ना करें ये गंदा काम'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 14, 2018 10:41 PM2018-02-14T22:41:42+5:302018-02-14T22:42:53+5:30

सीएम मनोहर पार्रिकर ने कहा है, गोवा में सभी का स्वागत है लेकिन वह सड़कों पर पेशाब ना करे और राज्य के कचरे की समस्या को ना बढ़ाए। 

cm Manohar Parrikar welcomes all to goa but he has one condition | पर्यटकों को पर्रिकर का वेलकम, कहा- 'गोवा में स्वागत है लेकिन सड़कों पर ना करें ये गंदा काम'

पर्यटकों को पर्रिकर का वेलकम, कहा- 'गोवा में स्वागत है लेकिन सड़कों पर ना करें ये गंदा काम'

गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने राज्य  में आने वाले घरेलू पर्यटकों पर हाल ही में विवादित बयान दिया था। उनके बयान पर अब राज्य के सीएम मनोहर पार्रिकर ने कहा है, गोवा में सभी का स्वागत है लेकिन वह सड़कों पर पेशाब ना करे और राज्य के कचरे की समस्या को ना बढ़ाए। 

दरअसल राज्य के मंत्री ने  घरेलू पर्यटकों व उत्तर भारत और  खासकर हरियाणा से आने वाले पर्यटकों पर निशाना साधा था। उन्होंने इन्हें 'धरती की गंदगी' बताया था। उन्होंने कहा कि ये उत्तर भारत से आने वाले पर्यटक गोवा को हरियाणा में बदल देंगे। उनके इस बयान की जमकर आलोचना भी गई था। आलोचना होने के बाद  उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। वह तो खराब व्यवहार करने वाले घरेलू पर्यटकों के एक हिस्से के बारे में यह कह रहे थे ना कि सभी के लिए।

ऐसे में मंत्री के बयान पर सीएम ने सफाई पेश की उन्होंने कहा कि इस बयान से राज्य के पर्यटन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री के शब्दों का चयन कटु था लेकिन इसका मतलब हिंसा फैलाना बिल्कुल भी नहीं था।

पर्रिकर ने कहा है कि मैं पूरी दुनिया के सभी अच्छे और जिम्मेदार पर्यटक को पसंद करूंगा। स्थानीय लोगों के लिए भी सामाजिक व्यवहार के मूलभूत नियम लागू होते हैं। सभी पर्यटकों को सही शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। फिलहाल सरदेसाई के बयान तो किसी गलत रूप में नहीं लेना चाहिए।

Web Title: cm Manohar Parrikar welcomes all to goa but he has one condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे