CM केजरीवाल ने शुरू किया दिल्ली सरकार का डेंगू निरोधक अभियान

By भाषा | Published: September 6, 2020 02:05 PM2020-09-06T14:05:47+5:302020-09-06T14:05:47+5:30

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘ माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर रूके हुए साफ पानी को हटाकर डेंगू निरोधक अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल की तरह इस बार भी दिल्लीवासी इस पहल को सफल बनाने और डेंगू को हराने के लिए साथ आयेंगे।’’

CM Kejriwal starts Delhi government's anti-dengue campaign | CM केजरीवाल ने शुरू किया दिल्ली सरकार का डेंगू निरोधक अभियान

छह सितबर को शुरू हुआ अभियान हर रविवार को जारी रहेगा। 

HighlightsCM अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने आवास पर ‘रूका हुआ पानी’ हटाकर दिल्ली सरकार का दस दिवसीय डेंगू निरोधक अभियान आरंभ किया। इस अभियान के तहत दिल्ली में मच्छर जनित इस रोग की रोकथाम पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के प्रयास किए जाएंगे।

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने आवास पर ‘रूका हुआ पानी’ हटाकर दिल्ली सरकार का दस दिवसीय डेंगू निरोधक अभियान आरंभ किया। इस अभियान के तहत दिल्ली में मच्छर जनित इस रोग की रोकथाम पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘ माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर रूके हुए साफ पानी को हटाकर डेंगू निरोधक अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल की तरह इस बार भी दिल्लीवासी इस पहल को सफल बनाने और डेंगू को हराने के लिए साथ आयेंगे।’’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्रिमंडलीय सहयोगियों-- राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने इस अभियान के तहत संबंधित तस्वीरें और वीडियो साझा किये। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘अक्सर हमें लगता है कि हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां पानी रूका रहे। पर, अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है। इसीलिए 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान में शामिल होना ज़रूरी है-अपने परिवार को डेंगू से बचाकर रखने के लिए।’’

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर डेंगू के खिलाफ जंग की शुरुआत कर दी है, अगले 10 हफ़्ते तक चलने वाले इस महाअभियान में आज पहले रविवार को मैंने भी अपने घर में जमा साफ़ पानी को बदला और मच्छर पैदा होने की सम्भावना को खत्म किया। ’’ छह सितबर को शुरू हुआ अभियान हर रविवार को जारी रहेगा। 

Web Title: CM Kejriwal starts Delhi government's anti-dengue campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे