मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में उत्तराखंड के पहले ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:45 IST2021-12-29T20:45:19+5:302021-12-29T20:45:19+5:30

CM Dhami inaugurates Uttarakhand's first 'Crocodile Trail' at Khatima | मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में उत्तराखंड के पहले ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में उत्तराखंड के पहले ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ का उद्घाटन किया

देहरादून, 29 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ककरा में राज्य के पहले ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ और खटीमा के तराई पूर्वी वन मंडल में ‘सुरई इको-टूरिज्म जोन’ में जंगल सफारी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के अलावा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

सुरई इको-टूरिज्म जोन के पश्चिमी किनारे पर स्थित, ककरा नहर दलदलीय मगरमच्छों का निवास स्थान है। मगरमच्छ की यह प्रजाति भूटान और म्यांमा जैसे देशों में विलुप्त हो गई है। यह नहर वर्तमान में 100 से अधिक दलदलीय मगरमच्छों का घर है।

‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ बनाने के लिए चार किलोमीटर तक नहर की घेराबंदी की गई है। मगरमच्छों को सुरक्षित रूप से देखने की सुविधा के लिए नहर के चारों ओर तीन स्थल और कई ‘वॉच टावर’ बनाए गए हैं। धामी ने ‘सुरई इको-टूरिज्म जोन’ के माध्यम से जंगल ‘सफारी ट्रेल’ का भी उद्घाटन किया जिसे समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है। क्षेत्र की जैव विविधता का हवाला देते हुए धामी ने कहा कि यह स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोग 40 किलोमीटर वाले सफारी मार्ग के लिए जिप्सी के मालिक, ड्राइवर और गाइड बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि पक्षियों की 150 से अधिक प्रजातियां, स्तनपायी जंतुओं की 125 प्रजातियां और 20 प्रकार के सरीसृप 40 किलोमीटर के प्राकृतिक मार्ग में निवास करते हैं। खटीमा मुख्यमंत्री धामी का विधानसभा क्षेत्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CM Dhami inaugurates Uttarakhand's first 'Crocodile Trail' at Khatima

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे