मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का DNA बिहारी, पंजाब सीएम के बाद तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के बयान पर सियासत तेज, कहा-बिहार के अधिकारी पसंद नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: March 1, 2022 05:31 PM2022-03-01T17:31:05+5:302022-03-01T17:32:11+5:30

तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी के बयान के बाद जदयू के साथ-साथ राजद समेत सभी दलों के नेताओं ने इस मामले में खुल कर कांग्रेस पर हमला बोला है.

CM Chandrashekhar Rao DNA Bihari Punjab CM statement Telangana Congress President Revanth Reddy Bihar officials do not like | मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का DNA बिहारी, पंजाब सीएम के बाद तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के बयान पर सियासत तेज, कहा-बिहार के अधिकारी पसंद नहीं

बिहार में कानून व्यवस्था लचर है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. रात में महिलाओं का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है.

Highlightsपंजाब के मुख्यमंत्री ने भी कुछ दिन पहले बिहार के लोगों के बारे में बोला था. तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और कार्यकारी डीजीपी अंजनी कुमार बिहार के ही हैं.भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेसियों को बिहार के लोगों से चिढ़ क्यों हो रही है?

पटनाः बिहारियों पर कांग्रेस के नेताओं के द्वारा जारी तंज के क्रम में अब तेलंगानाकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी के द्वारा दिये गये बयान के बाद सूबे में सियासत गर्मा गई है. रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना में उच्य पदों पर कार्यरत बिहार मूल के आईएएस अधिकारी उन्हें पसंद नहीं आ रहे हैं.

 

 

तेलंगाना पर बिहारियों का राज होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के डीएनए को बिहारी बताया है. उन्होंने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी हो गया है, क्योंकि बिहार के ही अधिकारी पूरा राज्य चला रहे हैं. रेड्डी के बयान के बाद जदयू के साथ-साथ राजद समेत सभी दलों के नेताओं ने इस मामले में खुल कर कांग्रेस पर हमला बोला है.

जदयू नेता व राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी कुछ दिन पहले बिहार के लोगों के बारे में बोला था. बिहार के पदाधिकारियों का हर राज्य में जहां वो जाते हैं, उनका काफी आदर होता है. उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है. बिहार के लोगों के डीएनए में ज्ञान हैं, जिसे चेंज नहीं किया जा सकता है.

वहीं, राजद ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना की है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेलंगाना के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. बिहार के लोग अपने प्रतिभा के बदौलत हर जगह पहुंच रहे हैं बिहारी कहलाना गर्व की बात है. तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और कार्यकारी डीजीपी अंजनी कुमार बिहार के ही हैं.

वहीं, भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेसियों को बिहार के लोगों से चिढ़ क्यों हो रही है? पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बिहार के लोगों पर आपत्ति जताई थी और अब उनके पार्टी के दूसरे नेता, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है. बिहार के लोगों में प्रतिभा है, खेत में भी काम करते हैं. फैक्ट्रियों में भी काम करते हैं और आईएएस-आईपीएस भी बनते हैं.

उल्लेखनीय है कि रेड्डी ने बिहार की सियासत पर भी हमला करते कहा कि बिहार की राजनीति तलवार के दम पर चलती है. चुनाव के दौरान राज्य में हिंसा होती है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था लचर है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. रात में महिलाओं का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है.

बता दें कि इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के 'बिहारी भाइयों' वाले बयान पर राजनीति गर्मा गई थी. उन्होंने कहा था कि हमारे यहां राज करना चाह रहे यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है. 

Web Title: CM Chandrashekhar Rao DNA Bihari Punjab CM statement Telangana Congress President Revanth Reddy Bihar officials do not like

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे