यूपी की तर्ज पर पंजाब में फिल्म उद्योग की योजना बना रहे सीएम भगवंत मान, मुंबई में बोले- मैं...बॉलीवुड का मिलाप कराने के लिए आया हूं

By अनिल शर्मा | Published: January 22, 2023 01:47 PM2023-01-22T13:47:30+5:302023-01-22T13:53:12+5:30

भगवंत मान ने कहा, 'हम पंजाब में एक बड़ा फिल्म उद्योग बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए मैं बड़े प्रोडक्शन हाउस से अनुरोध करूंगा कि आप पंजाब में आकर अपना स्टूडियो बनाइए।'

CM Bhagwant Mann is planning film industry in Punjab I have come to reconcile Bollywood | यूपी की तर्ज पर पंजाब में फिल्म उद्योग की योजना बना रहे सीएम भगवंत मान, मुंबई में बोले- मैं...बॉलीवुड का मिलाप कराने के लिए आया हूं

यूपी की तर्ज पर पंजाब में फिल्म उद्योग की योजना बना रहे सीएम भगवंत मान, मुंबई में बोले- मैं...बॉलीवुड का मिलाप कराने के लिए आया हूं

Highlightsभगवंत मान पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुंबई के कारोबारियों से मुलाकात की।पंजाब सीएम ने मुंबई में कहा कि वह पंजाब में फिल्म उद्योग बनाने की योजना बना रहे हैं।

मुंबईः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पंजाब में फिल्म उद्योग बनाने की योजना बना रहे हैं। भगवंत मान फरवरी में होने वाले 'इनवेस्ट पंजाब कन्वेंशन के सिलसिले' में कारोबारियों से मिलने और उन्हें न्यौता देने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह यहां पंजाब के फिल्म उद्योगऔर बॉलीवुड का मिलाप कराने के लिए आए हैं।

भगवंत मान ने कहा, 'हम पंजाब में एक बड़ा फिल्म उद्योग बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए मैं बड़े प्रोडक्शन हाउस से अनुरोध करूंगा कि आप पंजाब में आकर अपना स्टूडियो बनाइए। मैं पंजाब के फिल्म उद्योगऔर बॉलीवुड का मिलाप कराने के लिए आया हूं।'

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुंबई में बॉलीवुड के शीर्ष कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों से मुलाकात की थी और नोएडा में बन रहे फिल्म सिटी के मद्देनजर निवेश करने और फिल्मों के निर्माण को लेकर चर्चाएं की थीं। भगवंत मान ने भी अब पंजाब में फिल्म उद्योग स्थापित करने की बात कही है।

 भगवंत मान पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुंबई के कारोबारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम आने वाली सदियों के लिए भी 21वीं सदी के स्कूल बना रहे हैं... हम इन स्कूलों को ऐसे बनाएंगे जैसे विदेशों से लोग दिल्ली के स्कूलों को देखने आएंगे... फिर पंजाब के स्कूलों में भी दूसरे देशों के लोग आएंगे।

शनिवार को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मान ने कहा, मेरा दिल इस बात के लिए हमेशा धड़कता है कि हमारे सरकारी स्कूल और शिक्षण संस्थान ऐसे हों कि पढ़ने-लिखने के बाद हमारे बच्चे गर्व से कह सकें कि हमने पंजाब से डिग्री हासिल की है... हम बेहतरीन स्कूल और पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल बना रहे हैं।

 

Web Title: CM Bhagwant Mann is planning film industry in Punjab I have come to reconcile Bollywood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे