शिक्षिका की हत्या के विरोध में भाजपा के आह्वान पर बंद, मयूरभंज जिले में जन-जीवन प्रभावित

By भाषा | Published: October 25, 2021 07:24 PM2021-10-25T19:24:36+5:302021-10-25T19:24:36+5:30

Closed on the call of BJP in protest against the murder of the teacher, life affected in Mayurbhanj district | शिक्षिका की हत्या के विरोध में भाजपा के आह्वान पर बंद, मयूरभंज जिले में जन-जीवन प्रभावित

शिक्षिका की हत्या के विरोध में भाजपा के आह्वान पर बंद, मयूरभंज जिले में जन-जीवन प्रभावित

भुवनेश्वर/बारीपदा, 25 अक्टूबर ओडिशा के मयूरभंज जिले में 24 वर्षीय शिक्षक की हत्या के विरोध में विपक्षी भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद के कारण सोमवार को सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त रहा ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारीपदा में राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पलाबनी चौक पर प्रदर्शन किया, जिससे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भी यातायात बाधित हुआ। आंदोलनकारियों ने मयूरभंज जिले के उदाला, करंजिया और रायरंगपुर कस्बों में भी वाहनों को रोका।

भाजपा ने स्कूल शिक्षक की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदेर्शन तेज कर दिया और मामले के मुख्य आरोपी को कथित रूप से संरक्षण देने के लिए प्रदेश सरकार के एक मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

विपक्षी दल ने बोलनगीर और कालाहाडी जिले में भी बंद का आह्वान किया था । महिला शिक्षक बोलनगीर की रहने वाली थी और कालाहांडी में उसका शव मिला था।

भाजपा कार्यकर्ता मामले के मुख्य आरोपी तथा कालाहांडी जिले के एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष को कथित तौर पर संरक्षण देने के लिए प्रदेश के गृह राज्य मंत्री डी एस मिश्रा की बर्खास्तगी के लिए विपक्षी दल प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर दबाव बना रहे हैं । आरोपी जिस स्कूल की प्रबंध समिति का अध्यक्ष है, दिवंगत शिक्षिका उसी विद्यालय में पढाती थी ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की पांच दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद सोमवार को उसे बांगोमुंडा जेएमएफसी अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बोलनगीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।’’

महिला शिक्षक के अपहरण और उसकी हत्या को लेकर राज्यव्यापी हंगामे के बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता बिजॉय महापात्र ने रविवार को दावा किया था कि मुख्य आरोपी और पीड़िता के बीच एक समझौते में मिश्रा की मध्यस्थता से ओडिशा सरकार अवगत थी ।

महिला बोलनगीर जिले के तुरकेला प्रखंड की रहने वाली थी और कालाहांडी जिले के महालिंग स्थित स्कूल में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने आठ अक्टूबर को मृतका को स्कूल के किसी काम से स्कूल में आने के लिए कहा था। उसने बोलनगीर जिले के चांदोतारा से उसे अपनी कार में लिफ्ट दी थी, जिसके बाद उसका पता नहीं चल पाया।

उन्होंने बताया कि फोन पर संपर्क नहीं हो पाने पर परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिक्षिका का आधा जला हुआ और आंशिक रूप से क्षत-विक्षत शरीर बाद में स्कूल परिसर में एक गड्ढे में मिला, जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।

हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर एक अधिकारी ने कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मुख्य आरोपी को महिला शिक्षक से शिकायत थी क्योंकि वह उसके दो विवाहेतर संबंधों के बारे में जानती थी और उसे बेनकाब करने की चेतावनी भी उसने दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Closed on the call of BJP in protest against the murder of the teacher, life affected in Mayurbhanj district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे